अमरावती

जि.प. शाला के विद्यार्थी 31 वर्षों बाद मिले

अनेक ने लगाया एक-दूसरे को गले

* किसनाजी सागर डैम पर स्नेह सम्मेलन
चांदूर रेल्वे-/दि.31 यहां की जिला परिषद शाला में कक्षा 1 ली से लेकर 10 वीं तक साथ पढ़ने वाले विद्यार्थी 31 वर्षों बाद मिले. सभी के चेहरे पर हंसी और आंखों में खुशी के आंसू थे. कृष्णाजी सागर पर्यटन स्थल पर इन पूर्व छात्र-छात्राओं का परिवार संग सम्मेलन भी हुआ. अतिथि के रुप में वर्ग शिक्षिका वंजारी, अवताडे, पांडुरंग सोरगीवकर उपस्थित थे. 1986 से 91 दौरान साथ-साथ पढ़ने वाले विद्यार्थियों को योगेश चौधरी ने मिलवाया.
संचालन माधुरी शिंदे और आभार प्रदर्शन प्रवीण शर्मा ने किया. योगेश चौधरी, मनीष जालान, संजय जैन, प्रशांत पनपालिया, महेश कलावटे, एड. डी. बी. देशमुख, राहुल देशमुख, रोशन अग्रवाल, मंगेश ठाकरे, पंकज बरडे, अतुल अमदुरे, रवि देशमुख, योगेश मालखेडे, संतोष सोलंके, अमोल सराड, विपिन देशमुख, नीता कच्छवाय आदि उत्साह से उपस्थित थे.
कार्यस्थल पर उपस्थित वर्ग शिक्षक ने प्रौढ़ हो गए पूर्व विद्यार्थियों का पीरियड भी लिया. सभी आपस में मिलकर बड़े प्रसन्न नजर आये. अपने बच्चों से उन्होंने स्कूल के समय के दिनों को याद कर मिलवाया.

Related Articles

Back to top button