अमरावतीमहाराष्ट्र
जी. आर. काबरा उच्च माध्यमिक विद्यालय का नतीजा शत-प्रतिशत

चांदूर बाजार/दि.7–जी. आर. काबरा उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की. विद्यालय के कुल 94 विद्यार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ हुए थे. सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. विद्यालय का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा. जनरल सायन्स की छात्रा नम्रता बेहेरे ने 600 में से 505 अंक यानी 84.17 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉपर रही. तथा गुंजन अमोल अढाऊ ने 600 में से 482 (80.33%) लेकर द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्रा तृप्ती सुनील इंगोले ने 600 में से 481 (80.17%) अंक अर्जित किए. सभी सफलता प्राप्त छात्रों का प्राचार्य व सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों और व्यवस्थापन मंडल ने अभिनंदन किया. तथा उन्हें शुभकामनाएं देकर सत्कार किया.