अमरावती

10वीं, 12वीं की प्रैक्टीस परीक्षा में ‘गडबड झाला’

ऑफलाइन या ऑनलाइन को लेकर स्कूल व्यवस्थापन को लेकर भ्रमित, ऐन परीक्षा के वक्त कोरोना को लेकर भय व्याप्त

अमरावती दि.15 – राज्य में 15 फरवरी तक स्कूल, महाविद्यालय बंद रहेंगे. परंतु कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा के लिए जरुरी उपक्रमों को छूट रहेगी. राज्य शासन की सूचना और शालेय विभाग के अस्पष्ट निर्देश की वजह से ‘गडबड झाला’ जैसी स्थिति निर्माण हुई है. शिक्षा विभाग व अधिकारियों में ही अलग-अलग भ्रांतिया है. शालेय स्तर पर फिलहाल शुरु प्रैक्टीस परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन लिया जाए, इस बारे में शाला व्यवस्थापन खुद भ्रम में है. परीक्षा मंडल परीक्षा का समय आते तक कोरोना की स्थिति क्या रहती है, इसका भी डर पालकों समेत विद्यार्थियों में बना हुआ है.
10वीं बोर्ड की परीक्षा 15 मार्च से 18 अप्रैल के बीच होगी. 10वी परीक्षा का नियमित मूल्यमापन पध्दति से ऑफलाइन ही होगा, ऐसा शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने जाहीर किया था. वहीं महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा मंडल की ओर से 12वीं की परीक्षा की समय सारणी घोषित की गई हेै. 12वीं की परीक्षा 4 मार्च से 7 अप्रैल के बीच होगी. परंतु कोरोना की वजह से दोनों ही क्लास की पढाई और परीक्षा खतरे में दिखाई दे रही है.

Related Articles

Back to top button