* एक व्यक्ति के तीन प्रभाग में और मृतकों के भी नाम शामिल
* राजनेताओं के दबाव में आकर तैयार की सूची
* सूरज मालविय ने लगाया स्पष्ट आरोप
धारणी/ दि.24 – नगर पंचायत में मतदाता सूची बनाने को लेकर भारी ‘गडबड झाला’ यहां के अधिकारियों ने राजनेता के दबाव में आकर बगैर सर्वे किये कार्यालय में बैठकर ही मतदाता सूची बना डाली. सर्वे न होने के कारण किसी मतदाता का नाम 3-3 प्रभाग में है. तो कोई मतदाता जो कि दुनिया में ही नहीं है, उसका भी नाम मतदाता सूची में है. ऐेसे में चुनाव की प्रक्रिया कैसे होगी, यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है, ऐसा आरोप लगाते हुए समाजसेवक सूरज मालविय ने फिर से सर्वे कर मतदाता सूची तैयार करने की मांग की है.
सूरज मालविय ने लगाए आरोप में स्पष्ट किया है कि, नपं. में बैठकर कर्मचारी शराब पिकर सूची बनाने का काम करते है. यह सभी काम राजनेताओं के दबाव में किया गया. इसी वजह से नियमानुसार पहले प्रभागों का सर्वे नहीं किया गया. कार्यालय में बैठकर पुरानी सूची के आधार पर अपनी मनमर्जी से नई सूची तेैयार की गई है. बीएलओ ने कभी सामने देकर प्रभागों का सर्वे नहीं कराया. उन्होंने अपना आरोप स्पष्ट करते हुए बताया कि, एक व्यक्ति का नाम प्रभाग 9 में होना चाहिए, परंतु उस व्यक्ति का नाम प्रभाग 9 के इलावा प्रभाग 14 व प्रभाग 2 की सूची में भी शामिल है. इस तरह की गई गडबडी की वजह से आगामी चुनाव निष्पक्षी पारदर्शी नहीं हो पायेगा. जो कि चुनाव के नियमों के खिलाफ है. इस बात को देखते हुए सभी प्रभागों के फिर से सर्वे कर नए सिरे से मतदाताओं की नई सूची तेैयार करे, ऐसी भी मांग सूरज मालविय ने की.