अमरावती/ दि. 24 – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र से चुराई मोटरसाइकिल भुतेश्वर चौक परिसर में बेचने का प्रयास कर रहे आरोपी नितेश कोष्टी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल बरामद कर ली.
नितेश जगन्नाथ कोष्टी (32, मसानगंज, पटवा चौक) यह गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम बताया गया है. एसीपीदल में कार्यरत राजापेठ पुलिस थाने के पुलिस कर्मचारी आरोपियों की तलाश में भुतेेश्वर चौक में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, एक युवक सफेद रंग की एक्टीवा मोपेड क्रमांक एमएच 27/बीके-8089 बेचने के चक्कर में घुम रहा है. पुलिस कर्मचारी किशोर अंबुलकर व उनकी टीम ने नितेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, मगर पुलिस ने अपने तरीके से पूछताछ की तो, नितेश ने वह मोटरसाइकिल गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र से दो वर्ष पूर्व चोरी करने की बात कबुल कर ली. पुलिस ने मोपेड बरामद कर आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया. आरोपी से और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने की संभावना है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, उपायुक्त विक्रम साली, सहायक आयुक्त भारत गायकवाड के मार्गदर्शन में राजापेठ के थानेदार मनिष ठाकरे, जमादार किशोर अंबुलकर, सागर सरदार, भैया यादव, गुल्हाणे, दिनेश भिसे, मोहरिल की टीम ने की.