ऋणमोचन में गाडगेबाबा ने शुरु किये सेवाकार्य का महायज्ञ 117 वर्षों से अविरत शुरु
बापूसाहब देशमुख के मार्गदर्शन में हुआ अन्न व वस्त्रदान समारोह
अमरावती/दि.1– संपूर्ण विश्व को महानता का संदेश देने वाले कर्मयोगी वैराग्यमूर्ति संत गाडगेबाबा ने सन 1905 में श्रीक्षेत्र ऋणमोचन में सेवा परमो धर्म के अनुसार अंध,अपंग, निराक्षितों को अन्नदान व वस्त्रदान का शुरु किया गया महायज्ञ विगत 117 वर्षों से अविरत शुरु है. इस वर्ष भी कोरोना विषाणु की पार्श्वभूमि पर शासन के नियमों का पालक कते हए संस्था के प्रमुख विश्वस्थ बापूसाहब देशमुख के मार्गदर्शन में मानवता की सेवा के रुप में बाबा की कर्मभूमि वाले डेबुजी उर्फ गाडगे महाराज लक्ष्मीनारायण संस्था ऋणमोचन में विधायक बलवंत वानखडे सहित उपस्थित दानशूरों के हाथों दृष्टिहीन, दिव्यांग व जरुरतमंदों को फौजी ब्लैंकेट, महिलाओं को साड़ियां, पुरुषों को स्वेटर का निःशुल्क वितरण किया गया.
दरमियान श्रीक्षेत्र ऋणमोचन के विकास कामों के लिए राज्यमंत्री बच्चू कडू व विधायक बलवंत वानखडे सहित इस समारोह में गत अनेक वर्षों से अकोला की संत गाडगेबाबा सेवा समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र कोठारी, विलास किनेकर व मित्र परिवार, मूर्तिजापुर के दानदाता की ओर से अन्नदान के लिए मदद दी गई. दर्यापुर के पनपालिया सेठ व व्यापारियों की ओर से समापन समारोह हेतु सहकार्य किया गया. जिस पर अमरावती के दीपक कासट, संदीप गुप्ता, खत्री सेठ, अंबादास लाटोबा कासार कंपनी सहित मदद करने वाले दानशूर लोग व बाबा की भक्त मंडली की संस्था की ओर से बापूसाहब देशमुख ने आभार माना.
इस समय प्रमुख रुप से बापुसाहब देशमुख के सेवाकार्यों की दखल लेते हुए वारकरी फडकरी कीर्तनकार संघ की ओर से दिया जाने वाला इस वर्ष का वारकरी भुषण पुरस्कार बापूसाहब देशमुख को 24 मई 2022 को मुक्ताईनगर में संत मुक्ताबाई शतकोत्तर समारोह निमित्त दिया जाएगा. यह जानकारी सरजेराव देशमुख ने दी. इस अवसर पर परिसर में आनंद का वातावरण दिखाई दिया. कार्यक्रम की सफलतार्थ गाडगे महाराज मिशन मुंबई के संचालक सागर देशमुख,गजानन देशमुख,व्यवस्थापक वसंतराव देशमुख,प्रकाश महात्मे,पशुवैद्य बालासाहब कावरे,किशोर चौधरी,गजानन जवंजाल व गाडगेबाबा के सेवक मंडल ने परिश्रम किया.