* लगभग नि:शुल्क चिकित्सा सेवा
अमरावती/दि.27-यूकेजेसी एज्युहेल्थ इंडिया फाउंडेशन द्बारा अति शीघ्र जिले में 30 अस्पताल शुरू किए जा रहे हैं जिन्हें संत गाडगे बाबा का नाम दिया गया है. कल रविवार 26 मई को शाम 7 बजे मोरबाग में संत गाडगे बाबा क्लीनिक का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर एपीएमसी के अध्यक्ष हरीश मोरे, अस्पताल में सेवाएं देनेवाले शहर के विशेषज्ञ चिकित्सक और पूर्व नगरसेवक संजय नरवणे, कुसुम साहू, लेबर अधिकारी महाले प्रमुखता से उपस्थित रहे. बल्कि इन्ही मान्यवरों के हस्ते फीता काटकर अरूण होस्टल रोड मोरबाग में क्लीनिक के शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर एपीएमसी उपसभापति भैयासाहब निर्मल, पूर्व नगरसेवक राजेश साहू, सोनाली सतीश करेसिया, सुनील करडे, सतीश करेसिया भी उपस्थित थे.
आयोजकों ने बताया कि गरीब मरीजों को गाडगे बाबा अस्पताल में न केवल नि:शुल्क परामर्श दिया जायेगा. बल्कि उनकी हायर लेवल टेस्ट कम फीस में होगी. जिससे शहरवासियों को अच्छी सुविधा मिलने जा रही है. उद्घाटन अवसर पर उपस्थित शहर के मान्यवरों ने भी अस्पताल की सेवा सुविधा और प्रयोजन को सराहा. अधिकांश ने कहा कि अमरावती में ऐसी गली-गली में चिकित्सा सुविधा की बडी आवश्यकता थी.