अमरावतीमहाराष्ट्र
दादासाहेब बोके विद्यालय में गाडगे बाबा पुण्यतिथि कार्यक्रम

तिवसा/दि.24-दादासाहेब बोके विद्यालय वरखेड में संत गाडगेबाबा पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापिका मंगला देशमुख ने की. संत गाडगेबाबा और शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा पूजन व माल्यार्पण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस समय विद्यार्थियों ने संत गाडगे बाबा की जीवनी पर प्रकाश डाला. इसके पश्चात स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्कूल के छात्र भावेश पोहेकार ने संत गाडगे बाबा की वेशभूषा परिधान कर सभी का ध्यान केंद्रीत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुभांगी कांबले, अभिनव गुलसुंदरे, ठाकूर, गजानन जिचकार, कमलेश पत्की, भारती आदि का सहयोग प्राप्त हुआ. कार्यक्रम का संचालन राजश्री ठाकरे ने किया. आभार अभिनव गुलसुंदरे ने माना.