अमरावती

गाडगे बाबा गौरक्षण में वृक्षारोपण कर पंढरपुर पालकी रवाना

पर्यावरण बचाव का संदेश किया प्रसारित

अमरावती/दि.10– जिले के दर्यापुर तहसील अंतर्गत माहुली धांडे से पंढरपुर के लिए पालकी यात्रा रवाना हुई. माउली धांडे में गौरक्षण परिसर में वृक्षारोपण कर व विठ्ठल विठ्ठल जय हरि के जयघोष में गौ पूजन कर यह पालकी पंढरपुर के लिए रवाना हुई. विगत सैकडों वर्षोें से माउली धांडे से पंढरपुर से पैदल वारी यात्रा का आयोजन किया जाता है, यह परंपरा आज भी कायम है.
ग्राम प्रदक्षणा व पालकी पूजन से इस पंढरपुर पैदल पालकी यात्रा की शुरुआत हुई. विठ्ठल विठ्ठल जय हरि के जयघोष में गौरक्षण चेरिटेबल ट्रस्ट परिसर में गौ पूजन व वृक्षारोपण किया गया. ट्रस्ट के संचालक उमेश इंगले ने पालकी का स्वागत किया. पंढरपुर रवाना हुए इस पालकी यात्रा समूह में माउली धांडे गांव के नामदेव गुडधे, गजानन धांडे, वासुदेव गुडधे, पंजाब घोगरे, बालु धांडे, प्रदीप घोगरे, गजानन शेंडोकार, राम धांडे, अशोक मोरस्कर, बंडू धांडे, इंदू जोशी, प्रमोद धांडे, आदित्य घोगरे, सुधाकर धांडे, रामा जोशी आदि वारकरी मंडली का समावेश है. यह पालकी यात्रा पंढरपुर के लिए रवाना हो गई है.

Related Articles

Back to top button