चांदुर रेल्वे/दि. 11-वर्तमान में पौधारोपण करना समय की जरूरत बन गई है. पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए यहां के गाडगे बाबा मार्केट में गाडगे बाबा मार्केट व्यापारी संगठन द्वारा सराहनीय उपक्रम लिया गया. इस अवसर पर शहर के पत्रकारों के हाथों पौधारोपण किया गया.
व्यापारी संगठन केवल एक व्यापारी संगठन के रूप में सक्रीय नहीं बल्कि इस संगठन द्वारा साल भर अनेक सामाजिक उपक्रम चलाए जाते है. बरसात शुरु होने से संगठन की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम लिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षत नवदुर्गा पतसंस्था की शाखा व्यवस्थापक कविता चौधरी ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में पत्रकार बंडू आठवले, शहेजाद खान, राजीव अंबापुरे, नितिन गवली, डॉ. सुषमा खंडार, कमलकिशोर पनपालिया, सचिन जयस्वाल, सुधाकर नाचवणकर, गाडगेबाबा मार्केट व्यापारी संगठन के अध्यक्ष प्रतापराव खंडार मंच पर मौजूद रहे. सर्वप्रथम गाडगे बाबा की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. उपस्थित मान्यवरों के स्वागत समारोह के पश्चात गाडगे बाबा मार्केट में विविध वृक्ष रोपे गए. पत्रकारों के हाथों पौधारोपण कर सम्मान देने पर आयोजक संगठन का पत्रकारों ने आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर प्रवीण शर्मा, अमोल गवली, अभिजित तिवारी, राजेश सराफी, मंगेश बोबडे, बच्चू वानरे, शैलेश डाफ, ओमप्रकाश मानकर, अंकुश जोशी, अजय हजारे, सतिष चौधरी, श्याम उदयपुरीया, रविन्द्र बटगुले, मोनु गुगलीया, संजय कोल्हे, राम मुदंडा, शिवदास मानकर, नयन भोयर, बाबाराव जाधव, निलेश चंदाराणा, सतिश निमजे, देशमुख, राजू वडतकर, राहुल बेराड, प्रमोद नागमोते, अविनाश वानरे, धिरेन्द्र खेरडे आदि पत्रकार उपस्थित थे. कार्यक्रम का ंसंचालन शैलेश डाफ ने किया. आभार व्यापारी संगठन के अध्यक्ष प्रतापराव खंडार ने माना.