अमरावती

नारायणराव राणा कॉलेज में गाडगे महाराज जयंती मनाई

प्राचार्य गोपाल वैराले ने किया अभिवादन

अमरावती/दि.23 – स्थानीय नारायणराव राणा कॉलेज बडनेरा में राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग व्दारा समाज सुधारक कर्मयोगी संत गाडगे महाराज की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल वैराले ने संत गाडगे महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिनंदन किया और कहा कि गाडगेबाबा एक समाजसुधारक थे जिन्होंने गरीब, अनाथ, विकलांगो की सेवा करके उन्हें मनुष्य की अज्ञानता और दोषों से अवगत करवाया. कार्यक्रम में महाविद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश मुंदे ने संत गाडगे महाराज की दशसूत्री को मनुष्य के जीवन में अमूल्य है ऐसा बताया.
कार्यक्रम का आयोजन रासेयो कार्यक्रम अधकिारी डॉ. ओमप्रकाश मुंदे और महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संगीता भांगडिया मालाणी व्दारा किया गया. कार्यक्रम में शिक्षकेत्तर कर्मचारी, प्राध्यापक डॉ. खुशाल अलसपुरे, डॉ. कल्पना मेहरे, डॉ. संतोष बनसोड, डॉ. अंजली चेपे, डॉ. सचिन होले, डॉ. हर्षल निंभोरकर, प्रा. सतीश खोडे, प्रा. मनीष भडांगे, प्रा. हेमंत बेलोकार, प्रा. माधुरी म्हस्के, अभिजीत मुरादे, प्रशांत कठाले, राजेश चरपे सहित विद्यार्थी उपस्थित थे.

Back to top button