अमरावतीमुख्य समाचार

गाडगे नगर अपराध खोज पथक ने किया 19 मामलों का पर्दाफाश

4.74 लाख का माल बरामद, पुलिस आयुक्त ने ली विशेष बैठक

अमरावती/दि.10 – गाडगे नगर पुलिस थाने के अपराध खोज पथक ने पिछले एक माह में उल्लेखनीय कार्य करते हुए 19 मामलों का पर्दाफाश किया. जिसमें वाहन चोरी, मंदिरों में चोरी, लोगों के घरों में चोरी उजागर करते हुए करीब 4 लाख 74 हजार 900 रुपए का माल बरामद करने में सफलता पायी है. इस पर आज पुलिस आयुक्त ने इस दल के साथ विशेष बैठक लेकर मार्गदर्शन किया.
गाडगे नगर पुलिस थाने में दर्ज मामलों में से अपराध खोज पथक ने 19 मामलों का पर्दाफाश किया. जिसमें बडी चोरी के 2 अपराध, 8 घरों की चोरी, 2 मोटर साइकिल चोरी, 2 कार चोरी, 2 मंदिरों में चोरी और 3 अन्य चोरी के मामलों का समावेश है. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी किया गया माल भी बरामद किया. अपराधों पर अंकुश लगाने और घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटील ने विशेष बैठक लेकर उनका मार्गदर्शन किया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोले, सहायक पुलिस निरीक्षक रवींद्र सहारे, साइबर सेल के पुलिस उपनिरीक्षक पंकज ढोके, हेड कॉस्टेबल ईशय खांडे, नीलकंठ गवई, अनिल तायवाडे, गजानन बरडे, गणेश तंवर, आस्तिक देशमुख, सचिन बोरकर, परवेज, समीर, उमेश भोपते, राज देवीकर, जयसेन वानखडे, प्रकाश किल्लेकर, सागर धरमकर, सुशांत प्रधान, संग्राम भोजने, पंकज गाडे, मनीष नशीबकर के दल ने की.

Related Articles

Back to top button