अमरावतीमुख्य समाचार

गाडगे नगर डीबी टीम का सीपी ने किया सत्कार

गाडगे नगर थाने में पहुंचा आला अधिकारियों का दल

अमरावती/24- गाडगे नगर पुलिस थाने की डीबी टीम ने हाल ही में चेन स्नैचरों के गिरोह को पकडने में कामयाबी हासिल की है. डीबी टीम की इस कार्रवाई की सर्वत्र सराहना की जा रही है. वहीं शुक्रवार को सीपी डॉ.आरती सिंह सहित आला अधिकारियों का दल गाडगे नगर पुलिस थाने में पहुंचा.इस समय सीपी डॉ.आरती सिंह ने चेन स्नैचिंग के गिरोह को पकडने वाले एपीआई इंगोले की डीबी टीम के सभी कर्मचारियों का सत्कार कर उनके काम की सराहना की. इस दौरान एपीआई महेश इंगोले, पुलिस कर्मी निलकंठ गवई, गजानन बरडे, गणेश तंवर, आस्तिक देशमुख, सचिन बोरकर, मो.समीर, उमेश भोपते, जयसेन वानखडे, सुशांत प्रधान, संदीप चव्हाण, सागर धरमकर, मनीष नशीबकर, राज देवीकर का सत्कार किया गया. इस अवसर पर पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह सहित डीसीपी मकानदार, एसीपी पूनम पाटील, गाडगे नगर थाने के पीआई आसाराम चोरमले, दुय्यम थानेदार वांगे और अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद थे.इसी तरह राजापेठ पुलिस थाने की डीबी टीम का भी सत्कार पुलिस आयुक्त डा. आरती सिंह के हाथो किया गया. राजापेठ के डीबी टीम ने भी कुछ दिनों पहले 4 शातिर चेन स्नेचरों को पकडा था.
ंजिसके बाद राजापेठ थाने पीआई मनिष ठाकरे, डीबी स्कॉड के गजानन काठेवाडे, अतुल संभे, रवि लिखितकर, दानिश शेख, राहुल ढेंगेकर, अमोल खंडेजोड को भी सम्मानित किया गया.

Back to top button