अमरावती

गाडगे नगर पुलिस ने फरार आरोपी को पकडा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.29 – गाडगे नगर पुलिस ने वर्ष 2019 से फरार आरोपी कन्नु उर्फ अभिनव निखार को मंगलवार को नया कॉटन मार्केट परिसर से हिरासत में लिया.
यहां बता दें कि कन्नु उर्फ अभिनव निखार के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस थाने में 19 जुलाई 2019 में धारा 307, 504, 427 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया था. इसके बाद से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार था. आरोपी को आज नया कॉटन मार्केट परिसर से हिरासत में लिया गया. यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोले, शेखर गेडाम, सतिश देशमुख, सुभाष पाटिल व रोशन वर्‍हाडे ने की.

Back to top button