गाडगे नगर पुलिस ने पकडा 22 टन चावल से लदा ट्रक
अशोक नगर की घटना, 12 चका ट्रक का चालक नहीं दे पाया जवाब
फुड ऑफिसर को बुलाया, शाम तक जारी रही कार्रवाई
अमरावती-दि. 9 गाडगे नगर पुलिस के दल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पुलिस थाना क्षेत्र के अशोक नगर से एक 12 चक्का ट्रक पकडा. वह ट्रक 22 टन चावल से लदा हुआ था. चालक से इस बारे में जानकारी मांगने पर वह सही ढंग से जवाब नहीं दे पाया. पुलिस ने सरकारी अनाज होने के संदेह पर ट्रक गाडगे नगर पुलिस थाने में जमा किया. आगे की जानकारी के लिए फुड विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है. देर शाम खबर लिखे जाने तक मामले के जांच की प्रक्रिया शुरु थी.
गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के अशोक नगर में ट्रक क्रमांक सीजी 12/एस 0693 ट्रक पकडा. पुलिस ने ट्रक में सवार चालक से ट्रक में रखे माल के बारे में जानकारी पूछी, मगर वह पुलिस को गुमराह करने लगा. तलाशी लेने पर 12 चका ट्रक में 22 टन चावल भरा हुआ था. इसके बारे में ट्रक चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. पुलिस को संदेह है कि, इस सरकारी राशन की तस्करी करने के लिए चावल बाहर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने फिलहाल चावल से लदा ट्रक गाडगे नगर पुलिस थाने में जमा कर लिया है. फुड विभाग के अधिकारियों की जांच के बाद यह बात स्पष्ट होगी कि, वह चावल सरकारी राशन का है या नहीं. इसके बाद जांच होगी. चावल कहा से आया और कहा ले जाया जा रहा है, यह सब खंगालने का प्रयास किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक प्रक्रिया जारी थी.