गाडगे नगर थाने के सामने बना अवैध पार्किंग का ‘हब’
थाने के सामने की सडक पर लगती है दुपहिया व ऑटो रिक्शा की कतारें

अमरावती/दि.10– स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाने की ठीक सामनेवाला हिस्सा इन दिनों अवैध पार्किंग का हब बन गया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, पुलिस थाने के प्रवेशद्वार के दोनों ओर ‘नो पार्किंग’ के बोर्ड लगे हुए है. जिनकी ओर कोई भी ध्यान नहीं देता और पुलिस थाने की ठीक सामनेवाली सडक का आधा हिस्सा हमेशा ही अवैध पार्किंग की भेंट चढा दिखाई देता है. जिसकी ओर ध्यान देने के फुर्सत खुद थाने के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी नहीं है.
गाडगे नगर थाने में कार्यरत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के वाहन थाने के भीतर खडे किए जाते है, ऐसे में थाने के ठीक सामने दो कतारों में लगनेवाले दुपहिया वाहन किसके यह अपने आप में बडा सवाल है. जिसकी पडताल करने पर पता चला है कि, शेगांव नाके से बाहरगांव जानेवाले लोगबाग अपने वाहनों को सुरक्षित रखने के लिहाज से पुलिस थाने के सामने खडे कर देते है. साथ ही कुछ पुलिस कर्मचारी भी ‘नो पार्किंग’ बोर्ड के ठीक सामने ही अपने वाहन खडे करते है. ऐसे में थाने के सामने खडे रहनेवाले वाहनों की संख्या 50 से 100 के आसपास पहुंच जाती है. चूंकि थाने के सामने खडे रहनेवाले इन वाहनों पर गाडगे नगर पुलिस सहित यातायात शाखा द्वारा कभी कोई कार्रवाई नहीं की जाती. जिसके चलते यहां खडे रहनेवाले वाहनों की संख्या दिनोंदिन बढती जा रही है.
* ट्रैफिक बूथ भी ढहकर गिरा
विगत दो-तीन माह से गाडगे नगर पुलिस थाने के ठीक सामने प्रवेशद्वार के निकट एक ट्राफिस बूथ ढहकर जमीन पर पडा दिखाई दे रहा है. जो अब संभवत: किसी काम का नहीं बचा है, परंतु उसे सीधा करने या कबाड के तौर पर थाना परिसर के भीतर लाकर डालने की फुर्सत अब तक गाडगे नगर पुलिस सहित यातायात पूर्व शाखा या मनपा के अतिक्रमण विभाग को नहीं मिली है.
* एस्पीरेशनल टॉयलेट के सामने ट्रॉफिक बूथ
शेगांव नाके से एपीएमसी की ओर जानेवाले रास्ते पर गाडगे नगर पुलिस थाने से थोडा ही आगे महानगर पालिका ने एस्पीरेशनल टॉयलेट साकार किया है. जिसके प्रयोग में नहीं रहने के चलते एक नादुरुस्त ट्रैफिक बूथ को विगत दो-तीन माह से उसी टॉयलेट के ठीक सामने लाकर खडा कर दिया है. जबकि उस नादुरुस्त बूथ को यातायात पुलिस द्वारा अपने कार्यालय की खुली जगह में रखना अपेक्षित है.
* दुर्घटनाग्रस्त कार पडी है फूटपाथ पर
गाडगे नगर थाने के सामने विगत कई दिनों से फूटपाथ पर एक दुर्घटनाग्रस्त कार खडी है. इस कार को पुलिस ने जब्त करके रखा है या उसी स्थान पर कार के साथ हादसा घटित हुआ था यह अभी तक पता नहीं चला है. साथ ही इसे उठाने की जिम्मेदारी पुलिस की है या मनपा की यह भी अपने आप में एक बडा सवाल है.