गाडगे नगर के डीबी पथक ने पकडा वाहन चोर
चोरी के दो दुपहिया वाहन भी किये गये जब्त
अमरावती /दि.10- स्थानीय गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के डीबी पथक ने गत रोज दिल्ली दरबार होटल के सामने से संदेह के आधार पर अमन किशोर राउत (19, मांडवा झोपडपट्टी) नामक युवक को गिरफ्तार किया. जिससे की गई पूछताछ में दुपहिया चोरी के दो मामलों का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चुराये गये दो दुपहिया वाहन जब्त किये.
गाडगे नगर थाने के डीबी पथक द्वारा पकडे गये अमन राउत ने पूछताछ के दौरान बताया कि, उसने नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र से बिना नंबर वाली काले रंग की पैशन प्रो तथा सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत चौधरी अस्पताल के सामने से टीवीएस कंपनी की अपाचे आरटीआर-160 दुपहिया क्रमांक एमएच-27/सीएम-6855 को चुराया था. गाडगे नगर थाने के डीबी पथक ने इन दोनों दुपहिया वाहनों को बरामद कर लिया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल के मार्गदर्शन तथा गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के थानेदार ब्रह्मा गिरी के नेतृत्व में डीबी पथक प्रमुख एपीआई मनोज मानकर, पोहेकां भारत वानखडे व संजय इंगले, पोकां गुलरेज खान, जयसेन वानखडे, नंदकिशोर करोची व महेश शर्मा द्वारा की गई.