अमरावती

गाडगेबाबा ने समाज को अंधश्रद्धा से मुक्त किया : प्रा.ऐकनाथ तट्टे

राष्ट्रसंत  की पुण्यतिथी मनाई गई

परतवाडा/अचलपूर/दी.२१- भारतीय विद्या मंदिर द्वारा संचालित स्थानीय भगवंतराव शिवाजी पाटील महाविद्यालय मे राष्ट्रसंत गाडगेबाबा की पुण्यतिथी मनाई गई.राष्ट्रीय सेवा योजना पथक की   ओर से पुण्यतिथी निमित्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.कार्यक्रम के प्रारंभ मे प्रा डॉ घोगरे के शुभहस्ते गाडगेबाबा की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पित  किया गया.
संत गाडगेबाबा ने अपनी पुरी जिंदगी समाज के उत्थान के लिये बिता दी थी.समाज का हर नागरिक पढलिख कर तरक्की करे और अंधश्रद्धा से लोगो की मुक्ती हो इसके लिये वो ताजींदगी प्रयत्न करते रहे.वास्तववादी जीवन जीने के लिये आपने दस सूत्रीय कार्यक्रम लोगो को दिया.दस सूत्रीय पर अमल  करके ही इंसान यह सही मायने मे इंसान बनकर जीवन व्यतीत करेंगा.हमने जीस समाज मे जन्म लिया है उस समाज का ऋण हमे किसीं न किसीं तरह चुकांना ही होंगा.इसके लिये प्रत्येक व्यक्ती ने सामाजिक सेवा भाव के कार्य आत्मसात करना चाहीये.इस आशय के विचार प्रा एकनाथ तट्टे ने उपस्थित विध्यार्थीयो के सामने रखे.पुण्यतिथी अवसर पर राष्ट्रसंत की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई.उन्होने विद्यार्थीयो से आव्हान किया की वो संत गाडगेबाबा के विचारो को घर-घर मे पहुचाने का कार्य करे.इसके लिये प्रत्येक छात्र को गाडगेबाबा की जीवनी को भलीभांती समझना भी होंगा.
राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रा.डॉ.नंदू धोंडगे ने कार्यक्रम का संचालन किया.कार्यक्रम मे प्रा.डॉ.घोगरे,प्रा ढोके,प्रा,डॉ.गारोडे,प्रा.भागवत,प्राडॉ.कडू,प्रा.तुरखडे,प्रा.खांडेकर,महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रा दयाश्री कोकाटे,राजुभाऊ बच्छ,प्रमोदभाऊ मेटकर,राविभाऊ,बोके ताई,आदी मान्यवर प्रमुख रूप से उपस्थित थे.कार्यक्रम की सफलता के लिये एनएसएस के स्वयंसेवको ने प्रयत्न किये.

Related Articles

Back to top button