अमरावतीमहाराष्ट्र

गाडगेबाबा मंडल अध्यक्ष अभिजीत वानखडे का हुआ सत्कार

अमरावती/दि.25– हाल ही में भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्री संत गाडगेबाबा मंडल अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अभिजीत उर्फ छोटू वानखडे को लगातार दूसरी बार सौंपी गई. जिसके चलते नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष अभिजीत उर्फ छोटू वानखडे का समारोहपूर्वक सत्कार किया गया.
कठोरा रोड पर गुप्ता सीमेंट डेपो के पीछे विलास शिक्षक कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में विगत रविवार 20 अप्रैल की शाम 7 बजे संत गाडगेबाबा मंडल की बैठक आयोजित कर मंडल के प्रभारी दीपक पोहेकर के हाथों नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष अभिजीत उर्फ छोटू वानखडे को नियुक्ति पत्र देने के साथ ही भाजपा दुपट्टा, शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया.
इस समय पूर्व नगरसेविका रिता मोकलकर, भाजपा के शहर उपाध्यक्ष श्याम पाध्ये व धीरज बारबुद्धे, एससी सेल के अध्यक्ष धनराज चक्रे, ओबीसी मोर्चा के महासचिव विशाल डाहाके, महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष कविता ठाकरे, शहर कार्यकारिणी सदस्य श्याम साबले, किसान मोर्चा के महासचिव राजेश गोफणे, विनोद तानवाईस, प्रदीप कुलकर्णी, प्रकाश अटालकर, अरुण मोरे, दीपक कवटकर, शरद पाटिल, आकाश जाधव, चरडे सर, एससी सेल के महासचिव दहातोंडे, वीरेंद्र देशमुख, मोहन वाकोडे व चुडे सहित भाजपा के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button