अमरावतीमहाराष्ट्र

गाडगेबाबा शोभायात्रा ने बनाया उत्साहपूर्ण वातावरण

भाविकों ने किया स्वागत

* ढोलताशे पर थिरके भी
अमरावती/ दि. 21– अंबानगरी के धरा के महान संत एवं स्वच्छता का संदेश देनेवाले संत गाडगेबाबा की पुण्यतिथि उपलक्ष्य आज सबेरे गाडगेनगर समाधि मंदिर से सुंदर शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें सैकडों की संख्या में स्त्री-पुरूष श्रध्दालु उत्साह से सहभागी हुए. शोभायात्रा ने संपूर्ण परिसर में उल्लासमय वातावरण बनाया. दिसंबर के अंतिम सप्ताह की सुबह गाडगेनगर परिसर और दमक उठा था.
सुंदर रथ में सुंदर प्रतिमा
संत गाडगेबाबा की आकर्षक प्रतिमा सुंदर सजाए गये रथ पर विराजमान की गई थी. जिसे भक्तों ने फूलमालाओं से लाद दिया. उसीप्रकार ढोलताशे और पारंपरिक वाद्यों का समावेश रहा. भाविकों ने थिरककर आनंद व्यक्त किया.
जगह-जगह स्वागत, उकेरी रंगोली
गाडगेबाबा शोभायात्रा का गाडगेनगर की प्रत्येक कॉलोनी और बस्ती में उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया. महिलाओं ने घरों के सामने छडा डालकर रंगोली उकेरी. उसी प्रकार फूल मालाओं से गाडगेबाबा की प्रतिमा का पूजन अर्चन किया गया. अपार उमंग उल्लास इस समय नजर आया. लोगों ने गाडगेबाबा का जयघोष किया. विभिन्न भजन मंडल दिंडियां भी शोभायात्रा का आकर्षण रही.
सीता झुनझुनवाला का सम्मान
गाडगेबाबा महाराज मंदिर में संदीप महाराज गिरि ने काला कीर्तन प्रस्तुत किए. उपरांत अच्युत देशमुख की पावन स्मृति में दिया जाता पुरस्कार मुंबई की सीतादेवी झुनझुनवाला को मान्यवरों के हस्ते प्रदान किया गया. इस समय संस्था के ट्रस्टी बापूसाहब देशमुख, प्रकाश माने, गजानन देशमुख और अन्य अनेक मान्यवरों की उपस्थिति रही. इसी के साथ गाडगेबाबा पुण्यतिथि महोत्सव आज परिपूर्ण हो रहा है. गाडगेनगर परिसर पिछले पखवाडे भर से इस महोत्सव के कारण जगमग है.

Back to top button