वीर वामनराव जोशी शाला में गाडगेबाबा पुण्यतिथि मनाई गई
विद्यार्थियों को गाडगेबाबा के कीर्तन की ध्वनिफित सुनाई
अमरावती /दि. 25– श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा संचालित वीर वामनराव जोशी प्राथमिक शाला में संस्था के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य व शालेय समिति अध्यक्ष डॉ. माधुरी चेंडके के मार्गदर्शन में संत गाडगेबाबा पुण्यतिथि निमित्त शाला में गाडगेबाबा को अभिवादन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस अवसर पर विद्यार्थियों को गाडगेबाबा की ध्वनिफित सुनाई गई.
शाला के मुख्याध्यापक दिलीप सदार तथा जवाहर बाल भवन व हव्याप्रमं के माध्यम से बालकों को खेल की रुचि निर्माण कर खिलाडी तैयार करने के लिए सदैव प्रयासरत रहनेवाले अनिता कुर्हे व समस्त कर्मचारियों के हाथों संत गाडगेबाबा की प्रतिमा का पूजन किया गया. पूरा दिन हाथ में झाडू लेकर संपूर्ण गांव की साफसफाई कर गांव और वहां रहनेवाले ग्रामवासियों को रोकमुक्त स्वास्थ देनेवाले गाडगेबाबा अपने भजन-कीर्तन से लोगों के दिल की भी स्वच्छता करते थे. लोगों के दिल से अंधश्रद्धा दूर कर उन्हें शिक्षण व स्वच्छता का मनुष्य के जीवन में रहा महत्व अपने प्रबोधन के जरिए विषद करते थे. उपस्थित सभी विद्यार्थियों को इस अवसर पर गाडगेबाबा के कीर्तन की कुछ ध्वनीफित सुनवाई गई. कक्षा तीसरे के छात्र भाविन माहुरे ने गाडगेबाबा की वेशभूषा साकार की थी. शाला में अवतरित गाडगेबाबा, कर्मचारी व सभी विद्यार्थियों ने दोनो हाथ उठाकर गोपाला गोपाला, देवकी नंदन गोपाला कीर्तन की गूंज की. शाला के सुजीत खोजरे, आसावली सोवले, ज्योति मडावी ने गाडगेबाबा के जीवनकार्य बाबत जानकारी विद्यार्थियों को दी. गाडगेबाबा के वेशभूषा में भाविन और समस्त विद्यार्थियों ने शाला परिसर की साफसफाई कर संत गाडगेबाबा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर शाला के मुख्याध्यापक दिलीप सदार, अनिता कुर्हे, मोनिका पाटिल, ज्योति मडावी, सुजीत खोजरे, आसावरी सोवले, सचिन वंदे, मनीषा श्रीराव, अश्विनी सावरकर, पल्लवी बिजवे, विलास देठे, अमोल पाचपोर, ईश्वर हेमने, चित्रा विघे, सीमा काले आदि सहित विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.