गाडगेबाबा के गीत और संदेश संपूर्ण महाराष्ट्र में
शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने की पहल

* नरेशचंद्र काठोेले के प्रयास
* डॉ. राजेश उमाले करेंगे गायन
अमरावती / दि. 2– स्वच्छता का संदेश देनेवाले अमरावती की धरा के अपने संत गाडगेबाबा के गीत और संदेश समस्त राज्य में जारी होंगे. प्रचार होगा. यह निर्णय शालेय शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने घोषित किया. नरेशचंद्र काठोले ने गुरूवार को दादा भुसे से अमरावती यात्रा दौरान भेंट की और उन्हें संत गाडगेबाबा के जीवन पर नाटिका भी तैयार रहने की जानकारी दी. मंत्री महोदय ने तत्काल और सुंदर प्रतिसाद दिया.
आईएएस मिशन के संचालक प्रा. डॉ. काठोले ने मंत्री महोदय को जैसे ही नाटक और गीतों के बारे में बताया दादा भुसे ने तुरंत उनके कार्यक्रम और प्रस्ताव को मान्यता दी. दोनों उपक्रम संपूर्ण राज्य में क्रियान्वित करने हामी भरी. नाटक और गीत का कार्यक्रम राज्य में आयोजित किए जायेंगे. विराज जाखड के मार्गदर्शन में नाटक तैयार हो रहा है. जबकि गीत गाडगेबाबा के यह प्रस्तुति प्रसिध्द गजल गायक डॉ. राजेश उमाले अपने साथी कलाकारों संग तैयार कर रहे हैं. निवेदन नितिन भट करेंगे. इससे पहले भी प्रा. एमटी देशमुख की भूमिका सहित क्रांति योगी गाडगेबाबा नाटक का मंचन जगह- जगह हुआ था.
इस समय मिशन के अध्यक्ष डीवी मोडक, गजानन पुंडकर, नरेंद्र बोरकर, रवींद्र दांडगे, नंदकिशोर खडसे, माधव रेखे, प्राचार्य रामदास चवरे, प्रा. शरद पुसदकर, गौतम मोहोड, राजेंद्र इंगोले ने शिक्षा मंत्री दादा भुसे का अभिनंदन किया.