अमरावतीमहाराष्ट्र

गाडगेबाबा के वाहन चालक काले को कल जीवन गौरव

शब्द प्रभु मासिक और शिवधारा आश्रम का उपक्रम

अमरावती / दि.20– अमरावती की धरा के संत गाडगेबाबा की पुण्यतिथि उपलक्ष्य कल 20 दिसंबर को उनके वाहन चालक रहे भाउराव काले को जीवन गौरव से सम्मानित किया जायेगा. यह आयोजन शब्दप्रभु मासिक और शिवधारा आश्रम ने रखा है. डॉ. संतोष महाराज की अध्यक्षता में होनेवाले कार्यक्रम मेें पीडीएमएमसी के डीन डॉ. अनिल देशमुख, दैनिक अमरावती मंडल के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल, अंबादेवी संस्थान के कोषाध्यक्ष विलास मराठे, श्रीकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष सुभाष पावडे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. शब्द प्रभु के संपादक गोपाल उताणे और शिवधारा आश्रम सिंधुनगर ने शुक्रवार 20 दिसंबर की दोपहर 4 बजे होने जारहे कार्यक्रम में अवश्य उपस्थित रहने का अनुरोध सभी से किया है. आयोजन समिति में सर्वश्री जुगल किशोर गट्टानी, दादासाहेब टोपले, लक्ष्मणराव ढवले, रूपमसिंग सूर्यवंशी,नंदलाल खत्री,गजानन सोनोणे, अविनाश वाटाणे, जीतेंद्र सगणे, निमंत्रक मंजुषा उताणे,संयोजक योगिता बोंडे, सविता सायर,हर्षा सगणे, कुमारी कोमल उताणे आदि का समावेश है.

Back to top button