अमरावती/दि.22 – 23 व 24 अक्तूबर को अमरावती शहर तथा जिले में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील और राकांपा नेता व सांसद सुप्रिया सुले का दौरा तय माना गया है.
मिली जानकारी के अनुसार नितीन गडकरी व दिलीप वलसे पाटील का अमरावती शहर व जिले आने का तय हो गया है. बल्कि सुप्रिया सुले के दौरे को लेकर अब तक अधिकृत जानकारी हासिल नहीं हुई है. बता दें कि 23 अक्तूबर को गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील सुबह 7.30 बजे नागपुर से अमरावती पहुंचेंगे और 10.30 बजे ग्रामीण पुलिस मुख्यालय के मंथन हॉल में कायदा व सुव्यवस्था को लेकर बैठक ली जाएगी. दोपहर 1 बजे स्थानीय शेगांव नाका स्थित अभियंता भवन में समारोह को संबोधित करेंगे. 4 बजे नागपुर के लिए रवाना होंगे. इतना ही नहीं तो केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी 24 अक्तूबर को सुबह विशेष विमान से अमरावती पहुंचेंगे और पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होंगे. शिवाजी ऑक्सीजन निर्मित प्रकल्प के लोकार्पण में उपस्थित रहेंगे. अमरावती के ऑक्सीजन पार्क को भी भेंट देंगे इतना ही नहीं तो दो बडे रोड के निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी गडकरी के हाथों किये जाने की जानकारी मिली है. आगामी महानगरपालिका व जिला परिषद के चुनाव के मद्देनजर राकांपा नेता सांसद सुप्रिया सुले कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक लेने हेतू जिला दौरे पर आने की अस्पष्ट जानकारी मिली है. इसी कारण 23 व 24 अक्तूबर को जिले में दिग्गज नेताओं का डेरा रहेगा. इसलिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है. राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील जब से गृहमंत्री बने है तब से उनका विदर्भ तथा जिले का पहला दौरा है. इस कारण पुलिस प्रशासन व्दारा बारीकी से उनके दौरे की समीक्षा की जा रही है. ग्रामीण अथवा शहर पुलिस उनके दौरे के कारण पूरी तरह अलर्ट हो गई है.