भाऊसाहब जयंती उत्सव में आएंगे गडकरी, पवार
श्री शिवाजी शिक्षा संस्था का आयोजन

* पखवाडे भर विविध कार्यक्रम
* 25 को केला परिषद, 27 को मुख्य समारोह
अमरावती/दि. 20 – श्री शिवाजी शिक्षा संस्था ने भाऊसाहब उपाख्य पंजाबराव देशमुख जयंती उत्सव उपलक्ष्य पखवाडे भर के कार्यक्रमों का आयोजन किया है. जिसमें केला परिषद और महिला किसानों को विशेष पुरस्कार एवं व्याख्यानमाला तथा पुष्प प्रदर्शनी का समावेश है. आगामी 27 दिसंबर को होनेवाले मुख्य समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राकांपा शरद पवार गट के नेता शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले मुख्य रुप से उपस्थित रहने की जानकारी संस्था अध्यक्ष भैयासाहब हर्षवर्धन देशमुख ने आज दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में दी. इस समय उपाध्यक्ष एड. गजानन पुंडकर, एड. जे.वी. पाटिल पुसदेकर, केशवराव मेतकर, कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री हेमंत कालमेघ, प्राचार्य केशव गावंडे, सुरेश खोटरे, प्रा. सुभाष बनसोड, सचिव डॉ. वि.गो. ठाकरे, स्वीकृत सदस्य प्राचार्य डॉ. अंबादास कुलट, नरेशचंद्र पाटिल, डॉ. पुरुषोत्तम वायाल, डॉ. अमोल महल्ले आदि उपस्थित थे.
देशमुख ने बताया कि, उत्कृष्ठ किसान महिला के दो पुरस्कार शारदा पवार और विमला देशमुख के नाम से प्रदान किए जाएंगे. 27 दिसंबर को श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में सबेरे 9 बजे मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें उपरोक्त अतिथियों के साथ ही शिव परिवार के सदस्य वर्तमान मंत्री अशोक उईके, सांसद बलवंत वानखडे, विधायक सुलभा खोडके प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में संस्था की दिनदर्शिका का विमोचन किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि, 25 दिसंबर को शिवाजी कृषि महाविद्यालय में केला परिषद का आयोजन किया गया है. दिनभर की परिषद हेतु जैन इरिगेशन सिस्टम का सहयोग मिल रहा है. केला उत्पादन पर उपयोगी मार्गदर्शन किया जाएगा. 23, 24, 25 दिसंबर को व्याख्यानमाला का आयोजन विमलाबाई देशमुख सभागार में होगा. जिसमें डॉ. प्रकाश पवार कोल्हापुर, डॉ. डी. एन. मोरे नांदेड और मराठी साहित्यकार डॉ. राजन गवस के व्याख्यान होंगे. 26 दिसंबर को शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के सभागार में पुष्प प्रदर्शनी रखी गई है. 27 दिसंबर की शाम 7 बजे शिवाजी बहुउद्देशीय उच्च माध्यमिक शाला के प्रांगण में दीपोत्सव होगा.