अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गडकरी की अपील – भारी वोटों से जिताएं सुलभाताई को

विरोधियों के अपप्रचार पर पूर्णविराम

अमरावती/दि.19 – अमरावती विधानसभा चुनाव की कांटेदार टक्कर के अनुमानों के बीच महायुति प्रत्याशी सुलभा खोडके के विरुद्ध किये जा रहे अपप्रचार का भाजपा के बडे नेता एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जोरदार उत्तर दिया है. गडकरी ने सुलभा खोडके को भारी वोटों से विजयी बनाकर पुन: विधानसभा भेजने का संदेश जारी किया है. सोशल मीडिया पर दो दिनों से गडकरी का यह संदेश वायरल होने के बाद कहा जा रहा है कि, सुलभा खोडके के विरोधियों द्वारा जो अपप्रचार किया जा रहा था, उस पर पूर्णविराम लग गया है.
उल्लेखनीय है कि, नितिन गडकरी विकास पुरुष की छवि रखते हैं. संपूर्ण देश में सडकों का रिकॉर्ड तोड जाल निशाने वाले भागिरथ के रुप में उन्हें जाना जाता है. उन्होंने वीडियो अपील के माध्यम से अमरावती में महायुति प्रत्याशी सुलभा खोडके द्वारा यहां के विकास हेतु किये गये महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख कर महाराष्ट्र का भविष्य संवारने महायुति की सरकार लाने का भी आवाहन किया. गडकरी ने संदेश में कहा कि, शहर और जिले का विकास करने के लिए अपनी शक्ति और ताकत सभी को सुलभा खोडके के पक्ष में रखनी चाहिए. गडकरी ने महायुति उम्मीदवार खोडके को मतदान कर विजयी करने का पुनरुच्चार उक्त संदेश में किया है. सुलभा खोडके ने नितिन गडकरी और भाजपा व मित्र पक्षों के प्रति आभार व्यक्त किया.

* अडसूल को भी विजयी करने की विनती
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र के महायुति उम्मीदवार कैप्टन अभिजीत अडसूल को विजयी करने का वीडियो संदेश जारी किया है. गडकरी ने कहा कि, दर्यापुर क्षत्र के विकास हेतु अडसूल का विजयी होने आवश्यक है. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंदराव अडसूल का उल्लेख कर कहा कि, विकास का विजन लेकर चलने वाले उम्मीदवारों का विधानसभा पहुंचना निहायत आवश्यक है. गडकरी ने महायुति को विजयी बनाने का अनुरोध किया है.

Related Articles

Back to top button