अमरावती

गग्गड परिवार ने हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी व नंदोत्सव मनाया

एक से बढकर एक श्री कृष्ण भजनों की प्रस्तुति

श्रीकृष्णलला की झांकी रही मुख्य आकर्षण
अमरावती /दि.8- शहर के कैम्प, मांगीलाल प्लाट निवासी रामेश्वरजी गग्गड के निवासस्थान श्री शिवप्रसाद में बड़े ही धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं श्री नन्दोत्सव मनाया गया. सर्वप्रथम गग्गड परिवार की दीपिका गग्गड, नम्रता गग्गड, कांता गग्गड, आशा गग्गड ने पिछले आठ दिनों सेे श्रीकृष्णलला की झांकी की तैयारी कर एक सुंदर झांकी की प्रस्तुति की. जिसमें श्री कृष्णजी के जीवन काल का कार्यकाल बताया. जैसे कंस के कारागार की झांकी, श्री वासुदेवजी द्वारा यमुनाजी को पार करने की झांकी, गोकुलधाम की झाँकी, भगवान के चीर हरणकी झांकी, ग्वालबालों के साथ दहीहांडी की झांकी, गिरिराज पर्वत को दंडवत करते हुवे भक्तों की भव्य झांकी, गाँववालो की सुरक्षा कर के गोवर्धन पर्वत को अपने उँगली पर उठने की सुंदर झांकी की प्रस्तुति की गई. उत्सव को धूमधाम से मनाने हेतु सतीश श्रीवास की टीम ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति की.
इस अवसर पर बंदना परतानी, अनवी बूब, कनिका गग्गड एवं रामेश्वर गग्गड द्वारा भी साँवरियों है सेठ म्हारी राधा जी सेठानी है, जरी की पगड़ी बांधे सुंदर आँखों वाला, छोटी छोटी गया छोटे छोटे ग्वाल, कन्हैया कन्हैया तुझे आना पढ़ेंगा, नंद के घर आनंद भ्ययो जय कन्हैया लाल की आदि भजनो की सुंदर प्रस्तुति की गई .भजनो ंकी समाप्ति पर आरती की गई एवं सभी उपस्थित लोगों को गग्गड परिवार द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर संगीता उमक, संगीता वानखडे, अंजलि महल्ले, बंदना परतानी, रेखा बूब, कांता मंत्री, माधुरी चांडक, कल्पना टावरी, हेमलता नरेडी, गायत्री राठी, जयश्री उमक, सीमा कलंत्री, प्रमिला उमक, श्वेता लाहोटी, रूपांशी पुरवार, जानकी साहू, चंद्रकला काकानी, अंकिता साहू, शिल्पा पारेख़, प्रिया साहू,अर्चना मंत्री, सुषमा शर्मा, नंदनी तिवारी, शौभा गग्गड, रश्मी गग्गड, आशा गग्गड, कांता गग्गड, नम्रता गग्गड , दीपिका गग्गड, राधा गग्गड ( भट्टड ) कनिका गग्गड, माहिका भट्टड, विभूति बूब, जयश्री सवारकर, नलु बाई, रजनी दायमा, शशिबाई, रेखा आकराम, अनिल नरेडी, हुक्मीचंद खंडेलवाल, विजय अग्रवाल ( मामा ), सुरेश जयकिशन राठी, शांतिलाल कलंत्री, राजेंद्र उमक, प्रकाश काकानी, देवेश उमक, अजय मंत्री, संदीप राठी, पंकज साहू, गोपाल राठी, शेलेंद्र मिश्रा, कृष्णकांत लाहोटी, राधेश्याम शर्मा, राहुल गिरोडकर, मिलिंद किरी, दीपक देशमुख, अनुदीप पुरवार, राजेंद्र पारेख, आनंदस्वरूप पुरवार, दर्शन तिवारी, मनमोहन गग्गड, जगदीश गग्गड, हिमांशु गग्गड, आकाश गग्गड, गोकुल गग्गड, माधव गग्गड, मुकेश धूर्वे,विजय हिवनाते, मनोहरराव वटाने ( आप्पाजी ), रामेश्वर गग्गड आदि भक्तगण उपस्थित थे. सभी उपस्थित कृष्ण प्रेमियों का आभार रामेश्वर गग्गड ने माना.

Related Articles

Back to top button