गग्गड परिवार ने वायगांव में मनाई ऋषि पंचमी

अमरावती/दि.1- स्थानीय मांगीलाल प्लॉट परिसर निवासी गग्गड परिवार द्वारा आज ऋषि पंचमी के अवसर पर समीपस्थ वायगांव स्थित सिध्दीविनायक गणेश मंदिर में जाकर विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना करने के साथ ही रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया गया. इस अवसर पर गग्गड परिवार के सभी सदस्यों ने बडी श्रध्दापूर्वक गणेश पूजन करते हुए ऋषि पंचमी मनाई.
इस समय रामेश्वर गग्गड, जगदीश गग्गड, मनोज गग्गड, आकाश गग्गड, गोकुल गग्गड, माधव गग्गड, गौरव चांडक (अकोला), शोभा मंत्री (जामठी), उषा इंदानी (धामणगाँव), ज्योति राठी (यवतमाल), आशा गग्गड, कांता गग्गड, नम्रता गग्गड, वैशाली गग्गड, दीपिका गग्गड, कृष्णा चांडक (अकोला), पार्थ गग्गड, किनित चांडक, रिधि गग्गड, कनिका गग्गड, दक्ष चांडक आदि उपस्थित थे. जिन्हें वायगांव गणेश मंदिर संस्थान के अध्यक्ष विलास इंगोले व ट्रस्टी विश्वेश्वरराव इंगोले, मधुभाऊ टेकाडे काका व प्रवीण वाघमारे द्वारा पूजा-अर्चना करने हेतु हर संभव सहयोग दिया गया.