अमरावती

गग्गड कुटूंब श्री रामेश्वरम्धाम मंगलउत्सव यात्रा पर रवाना

2 से 9 अक्तू. तक चलेगी मंगल उत्सव यात्रा, कुटूंब के 62 सदस्य है यात्रा में शामिल

* बडनेरा, पुलगांव, वर्धा व नागपुर स्टेशन पर हुआ रामेश्वरधाम यात्रियों का भावपूर्ण स्वागत
अमरावती/दि.03– अपने दिवंगत परिजनों की प्रेरणा और पावन स्मृति में गग्गड परिवार द्बारा 2 अक्तूबर से 9 अक्तूबर तक श्री रामेश्वरम्धाम मंगलउत्सव यात्रा का आयोजन किया गया है, जिसमें गग्गड कुटूंब के अमरावती सहित अकोला, नागपुर, वर्धा, मलकापुर, पुलगांव, कागजनगर, वरंगल, मुंबई व पुणे में रहने वाले 62 कुटूंबजन शामिल हुए है. जिसमेें से अमरावती, अकोला व मलकापुर में रहने वाले कुटूंबजन गत रोज बडनेरा रेल्वे स्टेशन से नागपुर जाने हेतु रवाना हुए तथा इस जत्थे के साथ पुलगांव एवं वर्धा में रहने वाले कुटूंबजन मिलते हुए सभी लोग नागपुर पहुंचे. जहां पर नागपुर मेें रहने वाले कुटूंबजनों का मिलाप हुआ और रामेश्वरम्धाम की मंगलउत्सव यात्रा पर निकले गग्गड कुटूंबजन आगे की यात्रा पर रवाना हुए. इस दौरान रामेश्वरधाम की यात्रा पर जाने वाले गग्गड कुटूंबजनों का बडनेरा, पुलगांव, वर्धा व नागपुर रेल्वे स्टेशन पर रेल्वे प्रशासन द्बारा भावपूर्ण सत्कार किया गया.
बता दें कि, गग्गड कुटूंब द्बारा प्रतिवर्ष ही स्व. श्रीमती जानीबाई गग्गड, स्व. शिवप्रसादजी गग्गड, स्व. श्रीमती बिरजीदेवी गग्गड, स्व. हरिकिसनजी गग्गड, स्व. श्रीमती किरणदेवी गग्गड, स्व. अरुणकुमारजी गग्गड तथा स्व. खुशबू राम गग्गड की पावन स्मृति में कुटूंबजनों के साथ अलग-अलग धर्मस्थलों के दर्शन करने हेतु मंगलउत्सव यात्रा का आयोजन किया जाता है. जिसमें प्रतिवर्ष ही अमरावती में रहने वाले गग्गड परिवार सहित अलग-अलग स्थानों पर जाकर बसे गग्गड कुटूंबजन हिस्सा लेते है. जिसके तहत इस वर्ष गग्गड परिवार द्बारा श्रीरामेश्वरधाम की मंगलउत्सव यात्रा का आयोजन किया गया है. जिसका प्रारंभ 2 अक्तूबर से हुआ और यह यात्रा 9 अक्तूबर तक चलेगी. इस दौरान गग्गड कुटूंबजन श्रीरामेश्वरम्धाम का दर्शन करने के साथ-साथ दक्षिण भारत के अन्य कुछ धार्मिक व दर्शनीय स्थलों को भी भेंट देंगे.
इस वर्ष इस यात्रा में गग्गड कुटूंब के रामेश्वर गग्गड, मनमोहन गग्गड, जगदीश गग्गड, मनोज गग्गड, आशा गग्गड, शोभा गग्गड, कांता गग्गड, नम्रता गग्गड, वैशाली गग्गड, हिमांशु गग्गड, आकाश गग्गड, रवि गग्गड, दीपिका गग्गड, रश्मि गग्गड, गोकुल गग्गड, माधव गग्गड, महिमा गग्गड, शोभा मंत्री, तृष्णा चांडक (अकोला), गौरव चांडक (अकोला), राधेश्याम चांडक (अकोला), विणा चांडक (अकोला), मेघा भैय्या (नागपुर), आदित्या भैय्या (नागपुर), विजय मोहता (वर्धा), कांता मोहता (वर्धा), नेहा राठी (वर्धा), मृणाल राठी (वर्धा), नदंकिशोर चांडक (वर्धा), सरोज चांडक (वर्धा), कंचन चांडक (वर्धा), सुनिता टावरी (मलकापुर), कैलाश टावरी (मलकापुर), गुलाबचंद राठी (नागपुर), किरण राठी (नागपुर), आशिष चांडक (पुलगांव), दिपा चांडक (पुलगांव), श्याम सोनी (कागजनगर), जयश्री सोनी (कागजनगर), श्रीनिवास लाहोटी (वरंगल), चंद्रकला लाहोटी (वरंगल), रश्मि माहेश्वरी (मुंबई), हरिश माहेश्वरी (मुंबई), रचना माहेश्वरी (मुंबई), अमन माहेश्वरी (मुंबई), अनिता भट्टड (मुंबई), ओमप्रकाश भट्टड (मुंबई), मुकेश भट्टड (मुंबई), राधा भट्टड (मुंबई), राजेंद्र खडामकर (पुणे), अंजलि खडामकर (पुणे), प्रकाश लोणकर (पुणे), वनिता लोणकर (पुणे), कनिका गग्गड, स्वरा गग्गड, किनीत चांडक, दक्ष चांडक, नायरा भैय्या, नेहल राठी, रिद्धी माहेश्वरी, पार्थ गग्गड व सिद्धी गग्गड का समावेश है.

* कई माह पहले से शुरु हो जाता है तैयारियों का नियोजन
विशेष उल्लेखनीय है कि, प्रतिवर्ष ही ऐसी मंगलउत्सव यात्राओं का आयोजन करने हेतु गग्गड कुटूंब के मुखिया रामेश्वर गग्गड स्वयं यात्रा शुरु होने से पहले यात्रा के दौरान अपने परिजनों के भोजन व निवास की समूचित व्यवस्था करने हेतु संबंधित क्षेत्र का दौरा करते है तथा हर दिन के लिए चाय-नाश्ते व भोजन का मेन्यू तय करने के साथ ही एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने-जाने हेतु निजी वाहनों की व्यवस्था एवं रात्री विश्राम हेतु रुकने हेतु आरामदायक जगह के प्रबंध का नियोजित ढंग से इंतजाम करते है. साथ ही इन सभी इंतजामों के बारे में यात्रा में शामिल सभी कुटूंबजनों को जानकारी व सुविधा हो, इस हेतु बाकायदा किसी वैवाहिक निमंत्रण पत्र की तरह पत्रिका छापकर प्रत्येक कुटूंबजन को उपलब्ध कराई जाती है. ताकि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की कोई गडबडी अथवा संभ्रम वाली स्थिति न बने.

Related Articles

Back to top button