गग्गड परिवार पहुंचा रामेश्वरम्, रामसेतू के किए दर्शन
अमरावती/दि.6 – अपने दिवंगत परिजनों की स्मृति से प्रेरणा लेकर प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली किसी धर्मस्थल की यात्रा के तहत इस बार स्थानीय गग्गड परिवार द्बारा अपने कुटूंबजनों हेतु श्री रामेश्वरम्धाम मंगलउत्सव यात्रा का आयोजन किया गया है. जिसके अंतिम चरण में गग्गड कुटूंब के 62 सदस्यों ने गत रोज रामेश्वरम्धाम पहुंचते हुए समुद्र में स्थित अग्नितीर्थम् स्नान करने के साथ ही रामेश्वरधाम मंदिर में 22 कुंडों का स्नान किया तथा अपने पितरों की स्मृति में जलअभिषेक करते हुए पंडितों को भोजन एवं दान-दक्षिणा प्रदान की. इसके साथ ही भारत की मुख्य भूमि से समुद्र में करीब 25-30 किमी तक दिखाई देने वाले श्री रामसेतु का भी गग्गड कुटूंबजनों ने दर्शन किया और काफी दूरी तक श्रीरामसेतु की यात्रा भी की. रामसेतू के दोनों ओर अथाह जलराशि व हिलोरें मारते समुद्र की लहरों को देखना अपने आप में अवर्णनीय दृष्य रहा. जिसका सभी ने आनंद लिया. बता दें कि, इस यात्रा हेतु गग्गड कुटूंब के के 62 सदस्य विगत 2 अक्तूबर को अमरावती से रवाना हुए थे. जो बीती रात रामेश्वरम्धाम से वापसी की यात्रा पर रवाना हुए है और उनकी कल 10 अक्तूबर को अमरावती वापसी होगी.