गग्गड परिवार की श्री जगन्नाथपुरी धाम मंगलउत्सव यात्रा प्रारंभ
प्रतिवर्ष श्राद्धपक्ष दौरान दिवंगत परिजनों की स्मृति में आयोजित होती है धर्मयात्रा
* इससे पहले तिरुपति, मथुरा-वृंदावन, द्वारिका व रामेश्वरम धाम की हो चुकी मंगलउत्सव यात्रा
* 5 वें वर्ष श्री जगन्नाथपुरी, वैतरणी, कोनार्क व गंगासागर धाम के दर्शन करेंगे गग्गड परिजन
* आज सुबह बडनेरा स्टेशन से रवाना हुआ परिजनों का जत्था, जय जगन्नाथ की लगी गूंज
* पुलगांव, वर्धा व नागपुर स्टेशन पर जत्थे में शामिल सदस्यों का भावपूर्ण स्वागत
अमरावती/दि.21 – स्थानीय मांगीलाल प्लॉट परिसर निवासी प्रतिष्ठित गग्गड परिवार द्वारा एक अनूठी परंपरा शुरु करते हुए प्रतिवर्ष श्राद्धपक्ष के दौरान अपनी दिवंगत परिजनों की स्मृति में मंगल उत्सव यात्रा का आयोजन किया जाता है. विगत 5 वर्ष से चली आ रही इस परंपरा के तहत गग्गड परिवार द्वारा इस वर्ष श्री जगन्नाथपुरी धाम मंगलउत्सव यात्रा का आयोजन किया गया है. जिसके तहत आज सुबह गग्गड परिवार के सभी सदस्य बडनेरा स्टेशन पर नागपुर हेतु रवाना हुए और फिर नागपुर स्टेशन से इन धर्म यात्रियों का जत्था जगन्नाथपुरी धाम सहित अन्य धार्मिक क्षेत्रों हेतु आगे की यात्रा पर रवाना हुए.
गग्गड परिवार द्वारा इस वर्ष आयोजित श्री जगन्नाथपुरी धाम मंगलउत्सव यात्रा में गग्गड परिवार के अमरावती सहित जामठी, धामणगांव रेल्वे, यवतमाल, मलकापुर, नागपुर, वर्धा, अकोला, पुणे, मुंबई, पुलगांव, पाली व कागजनगर जैसे शहरों में रहने वाले 63 सदस्य शामिल हुए है. जिसके तहत मुंबई, पुणे, अकोला व मलकापुर में रहने वाले परिजन आज सुबह ट्रेन के जरिए बडनेरा रेल्वे स्टेशन पहुंचे, जिनके साथ आज सुबह अमरावती में रहने वाले गग्गड परिवार के सदस्य बडनेरा रेल्वे स्टेशन से नागपुर जाने हेतु रवाना हुए. इस जत्थे के साथ धामणगांव रेल्वे, यवतमाल एवं वर्धा में रहने वाले गग्गड परिवार के सदस्य शामिल हुए और इन सभी लोगों का नागपुर रेल्वे स्टेशन पर नागपुर में रहने वाले परिजनों के साथ मिलाप हुआ. जहां से सभी लोग श्री जगन्नाथपुरी धाम मंगलउत्सव यात्रा पर जगन्नाथपुरी हेतु रवाना हुए. विशेष उल्लेखनीय रहा कि, इस यात्रा में शामिल गग्गड परिवार के सदस्यों का बडनेरा से लेकर नागपुर तक सभी रेल्वे स्टेशनों पर रेल्वे प्रशासन द्वारा भावपूर्ण स्वागत किया गया.
बता दें कि, गग्गड कुटूंब द्वारा प्रतिवर्ष ही स्व. श्रीमती जानीबाई गग्गड, स्व. शिवप्रसादजी गग्गड, स्व. श्रीमती बिरजीदेवी गग्गड, स्व. हरिकिसनजी गग्गड, स्व. श्रीमती किरणदेवी गग्गड, स्व. अरुणकुमारजी गग्गड तथा स्व. खूशबू राम गग्गड की पावन स्मृति में श्राद्धपक्ष दौरान अलग-अलग धर्मस्थलों के दर्शन करने हेतु मंगलउत्सव यात्रा का आयोजन किया जाता है. करीब 5 वर्ष पहले गग्गड परिजनों द्वारा आपसी विचार विमर्श के बाद शुरु की गई इस संकल्पना के तहत अब तक 4 मंगलउत्सव यात्राओं का आयोजन हो चुका है. जिसके तहत गग्गड परिवार द्वारा अब तक तिरुपति, मथुरा-वृंदावन, द्वारिका व रामेश्वरम धाम की मंगलउत्सव यात्रा की जा चुकी है. वहीं इस वर्ष पांचवीं यात्रा के तौर पर श्री जगन्नाथपुरी धाम मंगलउत्सव यात्रा का आयोजन किया गया है. जिसमें शामिल गग्गड परिवार के सदस्यों द्वारा आगामी गुरुवार 26 सितंबर तक श्री जगन्नाथपुरी, वैतरणी, कोनार्क व गंगासागर धाम के दर्शन किये जाएंगे. जिसके उपरान्त 26 सितंबर को हावडा रेल्वे स्टेशन से इस यात्रा में शामिल गग्गड परिवार के सभी सदस्य वापसी की यात्रा पर रवाना होंगे.
इस वर्ष गग्गड परिवार द्वारा आयोजित श्री जगन्नाथपुरी धाम मंगलउत्सव यात्रा में गग्गड कुटूंब के मनमोहन गग्गड, रामेश्वर गग्गड, जगदीश गग्गड, मनोज गग्गड, रवि गग्गड, हिमांशु गग्गड, आकाश गग्गड, गोकुल गग्गड, माधव गग्गड, शोभा गग्गड, आशा गग्गड, कांता गग्गड, नम्रता गग्गड, वैशाली गग्गड, रश्मी गग्गड, दिपीका गग्गड सहित शोभा मंत्री (जामठी), गोपालदास इंदाणी (धामणगांव रेल्वे), उषा इंदाणी (धामणगांव रेल्वे), राजकुमार राठी (यवतमाल), ज्योती राठी (यवतमाल), कैलाश टावरी (मलकापुर), सुनिता टावरी (मलकापुर), दिनेश मंत्री (नागपुर), रजनी मंत्री (नागपुर), विजय मोहता (वर्धा), कांता मोहता (वर्धा), गौरव चांडक (अकोला), तृष्णा चांडक (अकोला), राधेश्याम चांडक (अकोला), विना चांडक (अकोला), नंदकिशोर चांडक (वर्धा), सरोज चांडक (वर्धा), कंचन चांडक (वर्धा), राजेंद्र खडमकर (पुणे), अंजली खडमकर (पुणे), प्रकाश लोणकर (पुणे), वनिता लोणकर (पुणे), हरीष माहेश्वरी (मुंबई), रश्मी माहेश्वरी (मुंबई), ओमप्रकाश भट्टड (मुंबई), अनिता भट्टड (मुंबई), मुकेश भट्टड (मुंबई), राधा भट्टड (मुंबई), अमन माहेश्वरी (मुंबई), रचना माहेश्वरी (मुंबई), मृणाल राठी (वर्धा), नेहा राठी (वर्धा), आशिष चांडक (पुलगांव), दिपा चांडक (पुलगांव), श्रीमती विनीता राठी (पाली), श्याम सोनी (कागजनगर), जयश्री सोनी (कागजनगर), पार्थ गग्गड (मुंबई), स्वरा गग्गड (मुंबई), सिध्दी गग्गड (मुंबई), कनिका गग्गड, रिध्दी माहेश्वरी (मुंबई), किनीत चांडक (अकोला), दक्ष चांडक (अकोला), नेहल राठी (वर्धा), माहिका भट्टड (मुंबई), तक्ष माहेश्वरी (मुंबई) व रामेश्वर गुल्हाने का समावेश है.
* महीनों पहले शुरु हो जाता है यात्रा का नियोजन
विशेष उल्लेखनीय है कि, प्रतिवर्ष ही गग्गड कुटूंब की 60 से अधिक कुटूंबों को साथ लेकर आयोजित की जाने वाली मंगलउत्सव यात्रा के लिए गग्गड परिवार के मुखिया रामेश्वर गग्गड व आशा गग्गड द्वारा कई माह पहले से इस यात्रा के आयोजन हेतु तमाम छोटी बडी तैयारियों का जायजा लेते हुए नियोजन करना शुरु कर दिया जाता है. जिसके तहत करीब एक सप्ताह तक चलने वाली यात्रा के दौरान अलग-अलग शहरों में सभी परिजनों के भोजन व निवास सहित एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने-जाने तथा यात्रि विश्राम हेतु रुकने के लिए आरामदायक जगह का प्रबंध करने जैसी तैयारियों के लिए परिवार के मुखिया रामेश्वर गग्गड व आशा गग्गड खुद पहले नियोजित यात्रा रुट का दौरा करते है. जहां पर तमाम व्यवस्थाएं व प्रबंध करने के उपरान्त अमरावती वापिस लौटने पर इन सभी इंतजामों से संबंधित जानकारी यात्रा में शामिल सभी परिजनों को हो, इस हेतु बाकायदा किसी वैवाहिक निमंत्रण पत्र की तरह पत्रिका छापकर यात्रा में शामिल प्रत्येक सदस्य को उपलब्ध कराई जाती है. जिसमें किस जगह पर किस व्यक्ति को जिम्मा सौंपा गया है, उसका नाम व फोन नंबर तक दर्ज होता है. साथ ही साथ किस स्थान पर कितनी देर रुकना है और वहां से आगे जाने हेतु किस वाहन के जरिए यात्रा करनी है, किस धर्मस्थल पर किन पंडितजी द्वारा पूजा अर्चना का विधान कराया जाएगा. जैसी तमाम छोटी बडी जानकारियां 6 पन्नों वाले निमंत्रण पत्रों में उल्लेखित की जाती है. ताकि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की कोई गडबडी न हो, या संभ्रमवाली स्थिति न बने.
* वॉट्सएप ग्रुप के जरिए दिये जाते हैं निर्देश
खास बात यह भी है कि, अत्याधुनिक संचार तकनीक का भी इस मंगलउत्सव यात्रा हेतु गग्गड कुटूंब द्वारा प्रयोग किया जाता है. जिसके तहत सोशल मीडिया साइड वॉट्सएप पर मंगलउत्सव यात्रा नामक ग्रुप बनाकर यात्रा में शामिल परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर उस ग्रुप में जोडे गये है तथा यात्रा शुरु होने से पहले की जा रही तैयारियों की जानकारी ग्रुप के जरिए सभी सदस्यों को देने के साथ-साथ यात्रा के दौरान किन किन बातों का ख्याल रखना है और यात्रा हेतु अपने साथ किन वस्तुओं को लेना है, जैसी तमाम छोटी-बडी जानकारियां इस वॉट्सएप ग्रुप के जरिए मंगलउत्सव यात्रा के जत्थें में शामिल परिजनों को दी जाती है. साथ ही यात्रा के दौरान भी एक दूसरे से एकसाथ संपर्क बनाये रखने के लिए भी इस वॉट्सएप ग्रुप का सार्थक प्रयोग किया जाएगा.
* परिजनों हेतु कई तरह की स्पर्धाएं भी
गग्गड कुटूंब द्वारा 63 सदस्यों को साथ लेकर आयोजित इस यात्रा में शामिल सभी सदस्यों का एक दूसरे के साथ जुडाव बना रहे तथा हर कोई यात्रा के दौरान छोटी-छोटी बातों व प्रसंगों में उत्साहपूर्वक हिस्सा भी लें. इस बात के मद्देनजर इस यात्रा दौरान सभी सदस्यों हेतु अलग-अलग तरह की स्पर्धाएं आयोजित की गई है. जिसमें अव्वल रहने वाले कुटूंबजनों को यात्रा उपरान्त सम्मानित व पुरस्कृत भी किया जाएगा.
* वर्धा में माहेश्वरी मंडल ने किया स्वागत
गग्गड कुटूंब की इस मंगलउत्सव यात्रा का वर्धा रेल्वे स्टेशन पर वर्धा के माहेश्वरी मंडल की ओर से भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस अवसर पर माहेश्वरी मंडल (वर्धा) के अध्यक्ष अनिल जावंधिया, ट्रस्टी दामोदर दरक व पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश पसारी सहित श्याम राठी, संजय मोहता, मोहित चांडक, लतीश पनपालिया, श्रीनिवास मोहता, हितेश मोहता, जुगल मुंधडा, गोपाल चितलांगे व शरद भूतडा ने जत्थे की अगुवाई कर रहे रामेश्वर गग्गड का पूष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. साथ ही जत्थे में शामिल सभी सदस्यों को जगन्नाथपुरी धाम मंगलउत्सव यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.