अमरावतीमुख्य समाचार

द्वारकाधीश के दर्शन कर सोमनाथ हेतु रवाना हुआ गग्गड कुटूंब

पोरबंदर पहुंचकर बापू की स्मृतियों को नमन भी किया

अमरावती/दि.22- हाल ही में शहर के प्रतिष्ठित गग्गड कुटूंब के करीब 60 सदस्य श्री द्वारकाधीश मंगल उत्सव यात्रा के लिए अमरावती से गुजरात हेतु रवाना हुए थे. जिन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की राजधानी रही द्वारका नगरी पहुंचने के बाद भगवान श्री द्वारकाधीश के दर्शन किये. इसके पश्चात गग्गड कुटूंब के सभी सदस्य आज सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मस्थली रहे पोरबंदर पहुंचे. जहां पर बापू की स्मृतियों को नमन करने के साथ ही गग्गड कुटूंब के सदस्यों का पारिवारिक स्नेह सम्मेलन भी हुआ. जिसमें इस मंगल उत्सव यात्रा के मुख्य सूत्रधार रामेश्वर गग्गड ने अपनी दोनों बडी बहनोें शोभा मंत्री व उषा इंदानी का पूरे कुटूंब पर अपना स्नेह व आशिर्वाद बरसाने हेतु स्नेहिल व भावपूर्ण सत्कार किया गया. साथ ही यहां पर पूरे कुटूंबजनों ने एकसाथ उपस्थित रहकर सहभोजन का आनंद लिया. जिसके उपरांत गग्गड कुटूंब के सभी सदस्य अपनी यात्रा के अगले पडाव श्री सोमनाथ के लिए रवाना हुए. जहां पर वे आज रात पहुचेंगे और बारह ज्योर्तिलिंगों में शामिल रहनेवाले श्री सोमनाथ का दर्शन करते हुए अपने अगले पडाव के लिए आगे बढेंगे.
बता दें कि, गग्गड कुटूंब द्वारा अपने श्रध्देयजनों की स्मृति में विगत तीन वर्षों से किसी न किसी धार्मिक क्षेत्र की यात्रा का आयोजन किया जाता है. जिसके तहत इससे पहले श्री तिरूपति तथा श्री मथुरा-वृंदावन यात्रा का आयोजन किया जा चुका है. वही इस वर्ष श्री द्वारकाधीश मंगल उत्सव यात्रा का आयोजन किया गया है. जो आगामी 25 सितंबर तक चलेगी. इस यात्रा में गग्गड कुटूंब के अमरावती सहित नागपुर, वर्धा, धामणगांव रेल्वे, अकोला, मुंबई, पुणे, सौंसर, बडौदा व सूरत में रहनेवाले सदस्य शामिल हुए है. जो एकसाथ मिलकर बेहद पारिवारिक माहौल में इस धर्मयात्रा का आनंद ले रहे है.

Back to top button