गग्गड़ परिवार ने श्री गणेशपुर मन्दिर (दोनद) में ऋषि पंचमी मनाई

अमरावती/दि.9– अमरावती निवासी मनमोहन रामेश्वर गग्गड ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ऋषि पंचमी (रक्षा बंधन) का कार्यकर्म करीब करीब 100 वर्ष पुराने प्राचीन जागृत मूर्ति , श्री गणेशपुर मन्दिर, दोनद (नांदगांव पेठ) में रखा. गगगड़ परिवार की नागपुर, यवतमाल, मलकापुर, धामणगांव, जामठी ( बुजुर्ग) मलकापुर से बहन बैटिया ऋषि पंचमी मंगल उत्सव मनाने हेतु आई, भगवान श्री गणेशजी को प्रसाद का भोग लगाकर सभी ने भजन कीर्तन कर श्री गणेश जी की आरती की, एव सभी बहनों ने अपने अपने भाइयों को राखी बांधी. सभी ने राखी उत्सव के साथ वनभोजन का भी आनद लिया.
ऋषि पंचमी के उत्सव में मनमोहन गग्गड़, रामेश्वर गग्गड़, जगदीश गग्गड़, मनोज गग्गड़, रवि गग्गड, आकाश गग्गड़, गोकुल गग्गड़, सौभा गग्गड़, आशा गग्गड़, कांता गग्गड़, नम्रता गग्गड़, वैशाली गग्गड़, रश्मि गग्गड़, दीपिका गग्गड, शोभा मंत्री, उषा इंदानी, ज्योति राठी, सुनीता टावरी, रजनी मंत्री, मेघा भैया, श्रीराम जाजू, रचना जाजू, पुश जाजू, स्वरा गग्गड़, पार्थ गग्गड़, रिद्धि गग्गड़, कनिका गग्गड, नायरा भैया, रामेश्वर गुल्हाने, विजय टेकाड़े उपस्थित थे. उपस्थित भक्तों ने भी प्रसादी का लाभ लिया. मंदिर की समिति द्वारा भी सहयोग किया गया. जिसका गग्गड परिवार ने आभार माना. भोजन प्रसादी की व्यवस्था सुरेश महाराज पांडे द्वारा की गई.