अमरावतीमहाराष्ट्र

भूमिहिनों को गायरान व गांवठान जमीनों घरकुल

ग्रामविकास व पंचायत राज मंत्री जयकुमार गोरे ने दी जानकारी

अमरावती /दि.7– गायरान व गावठान जमीनों पर घरकुल बनाने हेतु सरकार ने अनुमति दी है. जिसके चलते भूमिहिन लाभार्थियों के घरकुलों हेतु गायरान जमीनें उपलब्ध कराई जाये. साथ ही आवास योजनाओं के घरकुलों हेतु रेती, ईट व सिमेंट एक ही स्थान पर मिलने हेतु केंद्र शुरु किये जाये, ऐसा निर्देश राज्य के ग्रामविकास व पंचायत राजमंत्री जयकुमार गोरे ने संबंधित विभागों को जारी किये.
गत रोज स्थानीय संभागीय आयुक्तालय में आयोजित बैठक में मंत्री जयकुमार गोरे ने विविध आवास योजनाओं के संदर्भ में संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया. इस समय ग्रामविकास व पंचायत राज विभाग के प्रधान सचिव एकनाथ डवले, संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल, अपर आयुक्त गजेंद्र बावणे, उपायुक्त संतोष कवडे व राजू फडके तथा जिप सीईओ संजीता महापात्र सहित विविध विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

* प्रत्येक तहसील में उमेद मार्ट
महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवन्नोति अभियान अंतर्गत विभाग के स्वयं सहायता समूह, परिवार, ग्रामसंघ, प्रभागसंघ, उत्पादक गट व किसान उत्पादक कंपनी आदि के बारे में मंत्री जयकुमार गोरे ने जानकारी हासिल की. स्वयं सहायता समूह को बैंक कर्ज वितरण, लखपति दीदी योजना, व्यक्तिगत व्यवसाय की स्थापना व बैंकों के मार्फत कर्ज आपूर्ति आदि के बारे में भी मंत्री गोरे ने जायजा लिया. साथ ही लखपति दीदी योजना पर प्रभावी अमल करते हुए महिलाओं को स्वयं रोजगार उपलब्ध कराने हेतु निर्देश जारी किये.

Back to top button