अमरावती/दि.28- सात वर्ष पूर्व वरुड में घटित गजानन बेदरकर हत्याकांड प्रकरण के आरोपी विक्की उर्फ विक्रम कोहले को स्थानीय जिला व सत्र न्यायालय ने आज सबूतों के अभाव में बरी कर दिया. आरोपी की तरफ से एड. परवेज खान ने पैरवी की.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता मूर्तिकार था और दुर्गोत्सव के समय देवी की मूर्तियां बनाने का काम उसकी दुकान में रात-दिन शुरु था. घटना वाले दिन शिकायतकर्ता के पिता, बडा भाई और दो कारागीर उपस्थित थे. आरोपी भी कारागीर के रुप में काम कर रहा था. सभी लोग दुकान में काम में जुटे हुए थे तब रात 12 बजे के दौरान मृतक गजानन बेदरकर अपने दोस्त सुनील के साथ पहुंचा. गजानन की भी मूर्ति बनाने की दुकान बाजू में थी. गजानन वहां शिकायतकर्ता को स्प्रै पेंटिंग का स्प्रै गन देने आया था. तब गजानन और विक्की कोहले के बीच किसी कारण से विवाद हो गया. करीबन आधे घंटे तक विवाद चला. इस विवाद के चलते दोनों दुकान के बाहर निकले. उनके साथ सुनील भी बाहर निकला. कुछ समय में शिकायतकर्ता को कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी इस कारण वह और अन्य सहयोगी काम बंद कर बाहर दौडे. तब उन्हें गजानन खून से सनी अवस्था में पडा दिखाई दिया. शिकायतकर्ता यह नागरिकों की सहायता से गजानन को अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. जांच पडताल के बाद चार्जशीट अदालत में दाखिल की गई. अदालत में चली सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद अदालत ने संदेह का लाभ देते हुए आरोपी को हत्या के आरोप से बरी कर दिया.