गजानन भारसाकले बने दर्यापुर नप के ब्रांड एम्बेसेडर
शासकीय स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान 2024

दर्यापुर/दि.9-महाराष्ट्र शासन की ओर से समुचे राज्य में 1 जुलाई से 31 अगस्त तक सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत राज्य अभियान संचालक, स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान संचालनालय मुंबई ने इस संबंध में आदेश संबंधित सभी सरकारी कार्यालय को दिए है. यह उपक्रम गृहनिर्माण तथा शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत मार्गदर्शन में चलाया जाएगा. समुचे देश में स्वच्छता जागरूकता के संदेश का प्रसार करने के लिए स्थानीय स्तर पर नियोजन किया गया है. दर्यापुर नगर परिषद इस कार्य के लिए तैयार है. इस स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए दर्यापुर के गाडगेबाबा मंडल के अध्यक्ष प्रा. गजानन भारसाकले की ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में नियुक्ति की गई है. सरकार की ओर से दिए गए इस सम्मान के लिए प्रा. भारसाकले ने कृतज्ञता व्यक्त की है.
प्रा. गजानन भारसाकले शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती अंतर्गत बाभूलगांव-अकोला में अभियांत्रिकी व तकनीकी महाविद्यालय में सिविल इंजीनियरिंग विभाग में प्राध्यापक के रूप में कार्यरत है. इस उपलब्धि पर प्रा.भारसाकले का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.