दर्यापुर/दि.23-राष्ट्रीय कार्यक्रम अंतर्गत बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रहे पर्यावरण सुरक्षा, संवर्धन और संगोपन के लिए इस साल भर में करीब 6 हजार पौधे लगाने के कार्य का शुभारंभ स्थानीय जे. डी. पाटील महाविद्यालय की पहल से किया जा रहा है. नगर परिषद, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग, महाविद्यालय का दत्तक ग्राम तोंगलाबाद, व महाविद्यालय का वनस्पति विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा सेवा योजना के विद्यार्थी समूह के संयुक्त तत्वावधान में और सांसद बलवंत वानखडे के हाथों व श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती के कार्यकारिणी सदस्य प्राचार्य केशवराव गावंडे की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्य का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर प्राचार्य केशव गावंडे ने कहा कि, पर्यावरण संतुलन का कार्य समूह योगदान से ही सफल किया जा सकता है. पर्यावरण क्षेत्र में कार्य कर महत्वपूर्ण योगदान देने वाले दर्यापुर के गाडगे बाबा मंडल के अध्यक्ष तथा संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार चयन समिति के सदस्य प्रा. गजानन भारसाकले का महाविद्यालय की ओर से सांसद बलवंत वानखडे के हाथों सत्कार किया गया. इस अवसर पर दर्यापुर खरीदी-विक्री संघ के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष तथा जैनपूर ग्रामपंचायत के सरपंच प्रभाकर पाटील कोरपे ने सांसद वानखडे का जैनपुर ग्रापं की ओर से तथा विजय विल्हेकर ने जल वृक्ष अभियान अंतर्गत कृति समिति की ओर से पौधा भेंट देकर सत्कार किया.