अमरावती

गजानन कोल्हे ने फहराया भाजपा का ध्वज

स्थापना दिवस की दी शुभकामनाएं

परतवाडा/ दि.6-भारतीय जनता पार्टी की स्थापना को आज 42 वर्ष पूर्ण हो चुके है. देशभर में भाजपाईयों द्बारा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर भाजपा का ध्वज फहरा रहे है. 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी भाजपा के लौहपुरूष के नाम से विख्यात पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, ज्येष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में की गई थी. साल 1980 में इन ज्येष्ठ नेताओं द्बारा भाजपा के नाम से लगाया गया पौधा आज वटवृक्ष बन चुका है.
जिसमें आज संपूर्ण देशभर में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. इसी क्रम में भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा पूर्व नगरसेवक गजानन कोल्हे ने भी स्थापना दिवस के अवसर पर अपने निवासस्थान पर भाजपा का ध्वज फहराकर शुभकामनाए दी और भाजपा के तत्कालीन पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं जिन्होने विपरित परिस्थितियों में भारतीय जनतापार्टी को स्थापित करने के लिए अपना सर्वस्य जीवन न्यौछावर किया. उन्हें याद कर आदरांजलि अर्पित की.
अंधकार से जूझता था
संकल्प जो उर में भरा था
सूरज आने तक जलना था
बस, जलते गये ,
जलाते जलाते
जो जले थे
जो जले थे
बन किरण
फहरा रहे है
तभी तो
सिध्दियों का सूरज निकल पडा है
चहूंओर रोशनी ही रोशनी में
समाया वह दीप जो

Related Articles

Back to top button