अमरावती

गजानन महाराज प्रकट दिन : पत्रकार परिषद में दी जानकारी

राम नवमी महोत्सव : गुडीपाडवा से रामकथा

* अयोध्या के राम मंदिर की हुबहू झांकी साकार होगी
* प.पू.साधवी वैभवीश्रीजी वृंदावन की अमृतवाणी में होगी कथा
* देवरणकर नगर, श्रीसंत गजानन महाराज बहुउद्देशीय संस्था का धार्मिक कार्यक्रम
अमरावती/ दि. 30– श्री संत गजानन महाराज प्रकट दिन महोत्सव के अवसर पर प्रभु रामचंद्र के अयोध्या स्थित राम मंदिर की हुबहू झांकी अमरावती शहर में साकार की जा रही है. प्रभु रामचंद्र के दर्शन अमरावती में ही होंगे. आगामी 2 अप्रैल गुडीपाडवा से 10 अप्रैल रामनवमी तक रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस दौरान वृंदावन धाम की प.पू.साधवी देवीजी वैभवीश्रीजी की अमृत वाणी में राम कथा का वाचन किया जाएगा. इस धर्ममय कार्यक्रम का देवकरणनगर स्थित श्री संत गजानन महाराज बहुउद्देशीय संस्था व्दारा बडनेरा रोड दुर्गा मोटर्स के सामने मैदान में किया जा रहा है, ऐसी जानकारी आज आयोजित पत्रकार परिषद में समिति के शुभम शेकोकार ने दी.
पत्रकार परिषद में मनिष करवा, अशोक जाजू, अशोक जैन, धर्मेंद्र मोहलकर, श्याम ढोकणे, अभिजीत भुकडे, आशिष ढोकणे, प्रेम हेले, संस्कार कोल्हटकर, कुंदन मासोदकर, चेतन अडोकार, सूरज धनोरकर, गणेश पट्टलकर, सतिश ढोकणे, गौरव जोधलेकर, रितेश जोधलेकर, मानव दोडके, विकास पटवे, अमित ढोकणे, तुषार अनासने, श्रीनिवास देशपांडे, अभिनव जाधव, श्रवण मोहोलकर आदि उपस्थित थे. जानकारी देते हुए शुभम शेगोकार ने बताया कि, श्री संत गजानन महाराज बहुउद्देशीय संस्था की ओर से पिछले 8-9 वर्षों से श्री संत गजानन महाराज प्रकट दिन महोत्सव सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर अमरावती शहर के भक्तों को श्री संत गजानन महाराज समाधि दर्शन की झांकी, प्रति शेगांव, श्रीसंत गजानन महाराज शिल्प प्रतिकृति की झांकी, इसी तरह संत के पादुका के दर्शन, ऐसे कई धार्मिक कार्यक्रम संस्था ने किये है. इस समय संस्था की ओर से श्री संत गजानन महाराज प्रकट दिन महोत्सव के अवसर पर श्री रामनवमी महोत्सव व रामकथा का आयोजन किया गया है.
अमरावती शहर में पहली बार प्रभु श्री रामचंद्र के अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर की भव्य दिव्य प्रतिकृति झांकी साकार की जा रही है. प्रभु श्रीरामचंद्र के दर्शन अब अमरावती में भी होंगे तथा प.पू.साधवी देविजी वैभवीश्रीजी वृंदावन धाम की मधुर वाणी में रामकथा का वाचन किया जाएगा. वैभवश्रीजी ने श्रीलंका में भी रामकथा की है. इस रामकथा के प्रमुख यजमान चंद्रकुमार उर्फ लप्पीसेठ जाजोदिया है. दोपहर गुडीपाडवा के पवित्र दिन प.पू.संत व विभिन्न मान्यवरों की उपस्थिति में श्रीराम मंदिर अयोध्या का हुबहू झांकी का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया है.
2 अप्रैल गुडीपाडवा से 10 अप्रैल रामनवमी तक रामकथा, शाम 6 से रात 9 बजे तक शुरु रहेंगी. इसी तरह प्रभु श्री रामचंद्र के मंदिर की झांकी भक्तों के दर्शन के लिए दिनभर उपलब्ध रहेगी. 7 अप्रैल की शाम 6 से रात 10 बजे तक श्री संत गजानन महाराज की दुलर्भ चरण पादूका श्रीक्षेत्र मातोला, जिला बुलढाणा से आयेगी व दर्शन के लिए उपलब्ध रहेगी. 10 अप्रैल रामनवमी के दिन परिसर में दीप प्रज्वलन कर श्री की महाआरती की जाएगी. इसी तरह 11 अप्रैल को समर्थ हाईस्कूल के प्रांगण में अन्नदान महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है. संस्था की ओर से अमरावती शहरवासी अयोध्या के राममंदिर की झांकी व रामकथा का जरुर लाभ ले, ऐसा आह्वान संस्था की ओर से पत्रकार परिषद में किया गया.

Related Articles

Back to top button