अमरावतीमहाराष्ट्र

कलश और तीर्थस्थापना से गजानन महाराज प्रकट दिन सप्ताह प्रारंभ

सामूहिक पारायण, महाप्रसाद, प्रवचन और कीर्तन का आयोजन

* एक सप्ताह तक रहेगी जिले के अनेक मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों की भरमार
अमरावती /दि.14– संत श्री गजानन महाराज का प्रकट दिन गुरुवार 20 फरवरी को है. जिले के श्रद्धालुओं का शेगांव गजानन महाराज का मंदिर आस्था स्थान है. इस कारण शहर सहित जिले के अनेक मंदिरों में गुरुवार 13 फरवरी को कलश व तीर्थस्थापना करने के बाद भागवत कथा के साथ सप्ताह का शुभारंभ हुआ.
सप्ताह के दौरान हर दिन काकडा आरती, अभिषेक, पूजा, हरिपाठ, श्री गजानन विजय ग्रंथ का सामूहिक पारायण, भागवत कथा, प्रवचन, भजन, भक्ति संगीत, आरती आदि विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. साथ ही प्रकट दिन के अवसर पर काला का कीर्तना, महाप्रसाद वितरण व पालकी यात्रा का आयोजन विविध मंदिरों द्वारा किया गया है. शहर में संत गजानन महाराज के छोटे-बडे अनेक मंदिर है. इसमें से छाया कालोनी, क्रांति कालोनी, साई नगर, प्रभात कालोनी, किरण नगर, केडिया नगर, रेल्वे स्टेशन रोड, पार्वती नगर नंबर-2, अकोली रोड, श्री संत गजानन धााम वरिष्ठ नागरिक मंच, कांचन विहार, आईटीआई कालोनी, कठोरा नाका, कांग्रेस नगर बायपास रोड का पंचवटी मंदिर आदि परिसर में भी विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये है. प्रभात कालोनी के मंदिर में गजानन महाराज वायकर की हर दिन दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक भागवत कथा होने वाली है. 15 को सुरमणी कमल बोंडे व उनकी टीम तथा 17 को कविता गुल्हड के भक्ति गीत का कार्यक्रम रात 8 से 9.30 बजे तक होगा. इस कालोनी में स्थित संत गजानन महाराष्ट्र मंदिर सेवा ट्रस्ट की तरफ से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है. यह कथा 20 फरवरी तक चलेगी. हर दिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक प्रवचन होगा. श्रीमद भागवत कथा के प्रवक्ता वाणीभूषण भागवताचार्य प. पू. बालयोगी सारंग चेतन्य श्रीजी महाराज है. इस भागवत सप्ताह में अनेक विख्यात कीर्तनकारों का कीर्तन भी रात 8 से 10 बजे के दौरान रखा गया है. 19 फरवरी की शाम 6 से रात 10 बजे तक विख्यात दिंडियों की मौजूदगी में पालकी की शोभायात्रा निकाली जाएगी. कांचन विहार में हर दिन विविध अध्याय का सामूहिक पारायण होगा.

* 5 हजार भक्तों की मौजूदगी में सामूहिक पारायण समारोह
किरण नगर के नरसम्मा हिरय्या महाविद्यालय के मैदान पर 16 फरवरी को संत गजानन महाराज विजय ग्रंथ का सामूहिक पारायण 5 हजार भक्तगण करेंगे, ऐसी जानकारी आयोजक डॉ. पंजाबराव देशमुख बैंक के संचालक राजेंंद्र महल्ले ने दी. पुणे की विद्या पडवल की मधुर वाणी में श्री गजानन महाराज विजय ग्रंथ का सामूहिक पारायण होगा. श्रद्धालुओं को चाय, साबूदाना खिचडी, फल तथा पारायण समाप्त होने के बाद महाप्रसाद दिया जाने वाला है.

Back to top button