अमरावतीमहाराष्ट्र
केवले प्लॉट में गजानन महाराज प्रकटोत्सव

अमरावती– खोलापुरी गेट हनुमान नगर केवले प्लॉट स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में स्थित श्री संत गजानन महाराज की प्रतिमा का आज श्रध्दापूर्वक पूजन क्षेत्र के भाविकों ने किया. प्रसादी का भी सैकडों ने लाभ लिया. मंदिर को फूलमालाओं और जगमग दीपों से सजाया गया था.