अमरावती

गटदिसंताबाई यादव नगर में गजानन महाराज प्रन महोत्सव

चांदुर रेल्वे / दि. ११- श्री संत गजानन महाराज मंदिर संताबाई यादव नगर में श्री संत गजानन महाराज प्रकट दिन महोत्सव मनाया जा रहा है. ११ फरवरी से १३ फरवरी तक विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए है. श्री समर्थ सद्गुरु महाराज की प्रेरणा से संताबाई यादव नगर में हर साल गजानन महाराज प्रकट दिन महोत्सव मनाया जाता है. शनिवार ११ फरवरी से मंदिर में काकड आरती, तीर्थ स्थापना, अभिषेक व आरती पंचकुंडीय महायज्ञ गायत्री परिवार अमरावती , चांदुर रेल्वे द्वारा तथा पद्मावती भजन मंडल कुंभारवाडा अमरावती द्वारा भजन दीपज्ञ परिपाठ व श्रीं की आरती, श्री संत गजानन महाराज भजन मंडल चांदुर रेल्वे द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. रविवार १२ फरवरी को काकड आरती, अभिषेक व श्रीं की आरती श्रीं की पालकी शोभात्रा निकाली जाएगी. इस शोभायात्रा में चांदूर रेलवे तहसील की अनेक दिंडियां सहभागी होंगी. सोमवार १३ फरवरी को काकड आरती, श्रीं का महारुद्र अभिषेक व श्रीं की आरती, काले का कीर्तन इंजिनियर दिनकरराव चोरे प्रस्तुत करेंगे. दोपहर २ से ५ बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया है. भाविक भक्तों ने इस प्रकटदिन महोत्सव में सहभागी होने का आह्वान श्री संत गजानन महाराज प्रकट दिन महोत्सव समिति सुरेश तिखे, मारोतराव भोले, लक्ष्मण दरेकर, वैभव गायकवाड, सचिन चंदाराणा, तुषार वानखडे, विक्की कविटकर, प्रसिद्ध लेंढे, बालू टावरी, त्रिशूल सराड, सारंग देशमुख, विजय वानखडे, प्रफुल कोकाटे, कृष्णा मुंधडा, अमोल मसतकर, सागर शिंदे, रवींद्र माकोडे, प्रथमेश ढगे ने किया है.

Related Articles

Back to top button