अमरावतीमहाराष्ट्र

गजानन महाराज विजय ग्रंथ का सामूहिक पारायण समारोह

19 को द्वारका नगर-साईनगर में आयोजन

* ग्रंथ वाचक छायाताई डीवरे रहेंगी उपस्थित
अमरावती/दि.14-श्री संत गजानन महाराज प्रगट दिन के उपलक्ष्य में संकट मोचन हनुमान मंदिर, द्वारका नगर, अकोली रोड साईनगर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है. संत गजानन महाराज का प्रगटदिन बडे ही उत्साह से मनाया जाएगा. बुधवार 19 फरवरी को सुबह 6.30 बजे श्री गजानन महाराज विजय ग्रंथ का सामूहिक पारायण किया जाएगा. इस अवसर पर ग्रंथ वाचक छायाताई डीवरे उपस्थित रहेंगी. पारायण के बाद महाआरती होगी. प्रगटदिन के उपलक्ष्य में महाप्रसाद का आयोजन किया है. पारायण के लिए 9673950808, 9923841114, 7387633698, 9960341637 इस नंबर पर संपर्क कर सकते है. भक्तों ने सामूहिक पारायण समारोह में बडी संख्या में उपस्थित रहने का अनुरोध श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, द्वारका नगर, अमोल इंगले ने किया है.

Back to top button