गजानन महाराज का कल प्रकट दिन, शेगांव में 450 दिंडी
जय गजानन के जयघोष से गूंज उठती है शेगांव नगरी
* नियमो का पालन करनेवाली दिंडीयों को साहित्य का वितरण
* लाखो श्रद्धालु दर्शनार्थ आने की संभावना
शेगांव/दि. 2– श्री संत गजानन महाराज का 146 वां प्रकट दिन उत्सव कल रविवार 3 मार्च को शेगांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया जानेवाला है. इस उत्सव निमित्त शेगांव में 29 फरवरी की शाम तक संपूर्ण राज्य से 450 दिंडियों का आगमन हुआ है. इसके अलावा शहर में हर दिन दिंडियों का आगमन हो रहा है. इस कारण जय गजानन के जयघोष से शेगांव नगरी गूंज रही है.
यहां के गजानन महाराज मंदिर में 25 फरवरी से श्री के प्रकट दिन उत्सव की महारुद्र स्वाहाकार से शुरुआत हुई. इस निमित्त हर दिन मंदिर में काकडा, भजन, दोपहर में प्रवचन, शाम को हरिपाठ और रात को राज्य के विख्यात संत महात्मा के कीर्तन ऐसे विविध धार्मिक कार्यक्रम हो रहे है. उत्सव निमित्त राज्य के विभिन्न जिलो से भजन दिंडी संत संत नगरी में 25 फरवरी से पहुंचने लगी है. 25 फरवरी की शाम तक 447 दिंडियों का शहर में आगमन हुआ है. दिन-रात दिंडियों का आना शुरु है. संस्थान की तरफ से विसावा भक्तनिवास संकूल परिसर में टेंट का निर्माण कर दिंडियों का पंजीयन तथा नियमो का पालन करनेवाले दिंडियों को भजन साहित्य का वितरण किया जा रहा है. दिंडी के वारकरी और श्रद्धालुओं की व्यवस्था तथा उन्हें महाप्रसाद का वितरण संस्थान की ओरसे किया जा रहा है. 3 मार्च को गजानन महाराज मंदिर में सुबह 10 बजे यज्ञ पूर्णाहुती, 10 से 12 बजे तक श्री के प्रकट दिन निमित्त कीर्तन होगा. पश्चात अपरान्ह 4 बजे गजानन महाराज की पालखी मंदिर से निकलकर शहर की परिक्रमा पूर्ण कर लौटेगी. शाम को पालखी मंदिर में पहुंचने के बाद महाआरती और वारकरीयों का रिंगण समारोह संपन्न होगा. दूसरे दिन यानी 4 मार्च को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक काला का कीर्तन से गजानन महाराज प्रकट दिन उत्सव का समापन होगा.
* दो दिन मंदिर 24 घंटे रहेगा खुला
गजानन महाराज प्रकट दिन निमित्त संपूर्ण देश से भक्तगण लाखों की संख्या में दर्शन के लिए आते है. महाराज के दर्शन के लिए होनेवाली भक्तों की भीड को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की असुविधा टालने के लिए संस्थान की तरफ से 2 और 3 मार्च को मंदिर 24 घंटे शुरु रखा जानेवाला है.