सुमध्ाुर भजनाेंं से गजानन मंदिर परिसर हुआ भक्तिमय
महिलाओं ने भजन प्रस्तुति से ईश्वर का किया गुणगान
अमरावती दि.11– गजानन महाराज प्रगटदिन के उपलक्ष्य में शिवशंकर (महादेव) हनुमान मंदिर ट्रस्ट, गजानन महाराज मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने भजन प्रस्तुति देकर ईश्वर का गुणगान किया. कांग्रेस नगर मार्ग पर स्थित खंडेलवाल पंचवटी धाम में एक सप्ताह तक चलने वाले इस धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को महिला मंडल द्वारा दोपहर ३.३०बजे से शाम ६ बजे तक भजन प्रस्तुत किये गये. ईश्वर का नामस्मरण करते हुए भजनों की श्रृंखला आरंभ की गई. इस अवसर पर सखियों ने स्वेच्छा से भजन संध्या में उपस्थिति दर्ज कर भजन प्रस्तुत किये. साथ ही कीर्तन-सत्संग-भजनका लाभ लिया. शाम ६ बजे आरती की गई. पश्चात सभी को आरती व जलपान वितरित किया गया. इस अवसर पर मंदिर में विशेष रुप से सेवा देने वालों गोविंद फसाटे महाराज का महिला मंडल द्वारा सत्कार किया गया. खंडेलवाल महिला मंडल की अध्यक्षा हर्षा रावत व सचिव सोनी डंगायच के साथ सुषमा दुसाद, विजया रावत, बेला रावत, सुनीता दुसाद, दुर्गावती बंग, ज्योति पितलिया, कुसुम पितलिया, चंदा डंगायच, पार्वती भुखमाहिया, मिथलेश पितलिया, सरोज पितलिया, प्रीती रावत, ज्योति दुसाद, रेनू रावत, सोनी डंगायच, कोमल पितलिया, पिंकी डंगायच, कांता डंगायच, प्रीती डंगायच, मोनिका रावत (गांधीनगर), एकता डंगायच, सरला चौबे,सुनीता वर्मा, पुष्पा शर्मा, चंदा शर्मा, दीपक दुबे (अकोला), हुकमीचंद खंडेलवाल, किशोर खंडेलवाल, किशोर शहाणे, सुनील सानगलकर समेत अन्य उपस्थित थे.
संगीतमय पारायण ने किया मंत्रमुग्ध
शुक्रवार, १० फरवरी की दोपहर २.३० बजे से शाम ७ बजे तक बाइपास मार्ग पर स्थित कांग्रेस नगर खंडेलवाल पंचवटी धाम के शिवशंकर (महादेव), हनुमान मंदिर ट्रस्ट (गजानन महाराज मंदिर) में संगीतमय पारायण (गीत गजानन) प्रस्तुत किया गया. समर्थ सद्गुरु संत गजानन महाराज प्रगटदिन महोत्सव निमित्त आयोजित इस कार्यक्रम का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का अनुरोध आयोजकों ने किया है.