दर्यापुर/ दि. 25– विगत 5 वर्ष में दर्यापुर शहर में श्री गजानन महाराज विजय ग्रंथ का सामूहिक महापारायण का आयोजन किया गया है. इस साल भी दर्यापुर शहर में 26 नवंबर को एक दिवसीय सामूहिक महापारायण का आयोजन प्रसाद मंगल कार्यालय में आयोजित किया गया है. श्री संत गजानन महाराज विजय ग्रंथ की वाचक विद्याताई पडवल (ठाणे, मुंबई) की अमृतवाणी मेें भक्तों की उपस्थिति में पारायण होगा. श्री गजानन महाराज के पावन स्पर्श से पुनीत हुई जयपुर- मोताला में महाराज की साक्षात्कारी पादुका दर्शन का समारोह भी आयोजित किया गया है. साथ ही पारायण के बाद तत्काल महाप्रसाद व पारायण में अल्पोपहार का आयोजन भी किया गया है. दर्यापुर शहर में प्रसाद मंगल कार्यालय थोडी दूर पर होने बस स्टैंड परिसर में सिविल लाइन दर्यापुर से सुबह नि:शुल्क बससेवा की व्यवस्था रहेगी.
महापारायण में सहभाग के लिए व सेवा के लिए पंजीयन कार्यालय व प्रसाद मंगल कार्यालय में अमरावती रोड व बस स्टँड चौक में मैत्री होटल शुरू किया गया है. सभी इस समारोह में सहभागी हो, ऐसा आवाहन पारायण समिति का सदस्य सतीश भारसाकले, शुभम घाटे, धु्रवा पाटील सगणे, नंद किशोर वैराले, सचिन कायल, अनिल खंडारे, चित्तरंजन सांगोले, गजानन देशमुख, संतोष मिसाल, मनोज बोर्ड, निखिल मलिए, मनोज तायडे, ज्योति हावरे, शुभांगी येवले, रेखा धांडे, वैष्णवी खंडारे, माया भारसाकले, सीमाताई सगणे, संदीप पाटिल गावंडे, राोशन कटयालमल, सुनील धांडे, चेतन ठाकरे, नितीन पवित्रकार, तुलसीदास धांडे, गौरव टाले, अमित टावरी, तुषार बायस्कार, गुड्डू पाटील गावंडे, अतुल गोले, कपिल देवके, प्रभाकर पाटील तराल, नितिन सावरकर, कपिल पोटे, जयश्री चव्हाण, ज्योतीताई सोमवंशी, धनेश ढोके, सचिन कायल, हरिभाउ बारब्दे, किशोर ठाकुर , प्रतीक वडुलकर, रेश्मा कोरपे, प्रा. संगीता पुंडे ने किया है.