अमरावती

शहर में दूसरे दिन भी चला गजराज

आयपीएस अधिकारी श्रेणीक लोढा के नेतृत्व में चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान

वरुड प्रतिनिधि/दि.11 – वरुड शहर के अधिकांश हिस्सों में अतिक्रमण बना हुआ है. यह अतिक्रमण हटाने के लिए शुक्रवार से आईपीएस अधिकारी श्रेणिक लोढा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु किया गया है. दूसरे दिन याने आज शनिवार को भी अतिक्रमण साफ करने की प्रक्रिया चलाई गई. आज बस स्टॉप से मटन मार्केट और शहर के वि.दा.सावरकर चौक का अतिक्रमण जमीनदोज किया गया.
यहां बता दें कि शहर में बढ रहे अतिक्रमण की वजह से वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही थी. यहीं नहीं तो छोटे-छोटे हादसे भी हो रहे थे. नगर परिषद प्रशासन की ओर से सडक किनारे व सडकों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को बार-बार समझाने के बावजूद भी वे गंभीर नहीं दिखाई दे रहे थे. इसके चलते आईपीएस अधिकारी श्रेणिक लोढा ने नप मुख्याधिकारी रविंद्र पाटील से संपर्क कर अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया. इसके बाद दोनों अधिकारियों ने नगराध्यक्ष, उपाध्यक्ष व शहर के पार्षदों की बैठक लेकर उनकों भरोसे में लेते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु कर दी. शहर के महात्मा फुले चौक से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत शुक्रवार को की गई. इस दौरान अप्रोच रोड, पांढुर्णा चौक, जांयन्ट चौक, पांढुर्णा चौक के दूसरे हिस्से और मुलताई चौक का अतिक्रमण हटाया गया था. वहीं आज दूसरे दिन यह अतिक्रमण हटाया अभियान चलाया गया. इस अभियान में वरुड पुलिस थाने के निरीक्षक श्रेणिक लोढा, तहसीलदार किशोर गावंडे, नायब तहसीलदार प्रतिभा चौधरी, नप मुख्याधिकारी रविंद्र पाटिल, वरुड पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक संघरक्षक भगत, हेमंत चौधरी, सारिका बागडे, पुलिस उपनिरीक्षक योगेश हिवसे, राजू चव्हाण, नप के सभी अधिकारी व कर्मचारी, दंगा नियंत्रक पथक, यातायात पुलिस कर्मचारी, नप सफाई कमिर्योंं ने सहभाग लिया.

Related Articles

Back to top button