गवलीपुरा के जुआं अड्डे पर छांपा
14 आरोपी गिरफ्तार, 26 हजार का माल बरामद

अमरावती /दि.7- नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के गवलीपुरा में चल रहे जुआं अड्डे पर पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते ने गुप्त जानकारी के आधार पर छांपा मारा. पुलिस ने यहां से 14 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपियों के पास से नगद समेत 25 हजार 905 रूपये का माल बरामद किया.
गणेश मुरलीधर मेहरे (50, चिचफैल), मनोज प्रेमलाल रायकवार (48, कडबी बाजार), हमीद खां जरीब खां पठान (66, यास्मीन नगर), नैमुद्दीन शरफुददीन (28, बिस्मिल्ला नगर) , गोपाल पंजाब मोहोड (40, अमर नगर), सलीम खान अहमद खान (34, जुनी बस्ती बडनेरा), अजय दत्तात्रय पोलेवार (31, जयनगर), रंगराव शंकरराव चौधरी (70, पलसमंडल तह. नांदगांव खंडेश्वर), नितीन सुंदरलाल अहेरवार (40, मसानगंज), पवन बाबूलाल पांडे (40, साहूबाग), लक्ष्मीनारायण रघुवीर कुशवाह (55, मसानगंज), नौशाद खान इसराईल खान (26, गुलीस्ता नगर), सै. राजिक सै. हनीफ (34, रहमत नगर) व वैभव सुभाश दिवे (36, मासौद) यह गिरफ्तार किए गये आरोपी के नाम है. माल समेत आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए नागपुरी गेट पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई में पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सुभाष पाटिल, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वरहाडे, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम का समावेश है.