
अमरावती/दि.16 – नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के कडबी बाजार तथा वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के गणेडीवाल लेआउट में चल रहे जुआ अड्डे पर सीपी नवीनचंद्र रेड्डी के विशेष पथक ने विगत 14 जून को छापा मारा और इन दोनों कार्रवाईयों में कुल 14 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 36 हजार रुपए की नगद रकम व जुआ साहित्य बरामद किए गए.
जानकारी के मुताबिक विशेष पथक को गुप्त सूचना मिली थी कि, कडबी बाजार में श्याम सोमानी व जफर शहा द्बारा जुआ चलाया जा रहा है. जिसके आधार पर विशेष पथक ने कडबी बाजार परिसर में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर वहां से शेख अय्युब शेख बाबा (42), शेर खान हुसैन खान (46, गवलीपुरा), जाकिर हुसैन (50, आजाद नगर), प्रेमदास लोखंडे (30, औरंगपुरा), दिलीप येवतीकर (45, विलास नगर), गुलाम अहमद (40, द्बारका नगर) व मोहम्मद इरफान (36, यास्मिन नगर) को हिरासत में लेते हुए उनके पास से 10 हजार 990 रुपए की नगद रकम व जुआ साहित्य को जब्त किया. वहीं छापे की दूसरी कार्रवाई वलगांव के गणेडीवाल लेआउट में रहने वाले नरेश कलाने के यहां की गई. जहां पर चलाए जा रहे जुआ अड्डे से बबलू पवार (45, वलगांव), बाबुलाल इसालकर (32, वलगांव), प्रमोद पंडित (44, वलगांव), दिलीप बूध (63, खारतलेगांव), जीवन भुसाटे (42, वलगांव), सैय्यद अहमद सैय्यद आमद (53, वलगांव) तथा शिवराज वानखडे (54, आमला) को जुआ खेलते पकडा गया.