अमरावती

कोंडेश्वर रोड के जुआ अड्डे पर छापा, 2.40 लाख का माल बरामद

पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते की कार्रवाई

अमरावती- दि. 22 रात के समय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के कोंडेश्वर रोड स्थित इटभट्टी परिसर में पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते ने छापा मारा. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए नगद रुपए, 6 मोबाइल, 4 मोटरसाइकिल इस तरह 2 लाख 40 हजार 100 रुपए का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए बडनेरा पुलिस के हवाले किया.
पुलिस ने जुआ अड्डे पर जुआ खेलते समय आरोपी मोहम्मद समीर मोहम्मद याकुब (42, बडनेरा), मोहम्मद जावेद कासम मांजरे (30, फे्रजरपुरा), इरफान शहा युसूफ शहा (30), अब्दुल अलीम अब्दुल खलील (30), प्रवीण सुभाष मोरवार (32), पवन ईश्वरसिंग मलिये (34, सभी बडनेरा), असलम जुम्मा मांजरे (35, अमरावती) को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. उनके पास से 40 हजार रुपए नगद, 60 हजार रुपए कीमत के 6 मोबाइल, 1 लाख 40 हजार रुपए कीमत की 4 मोटरसाइकिल, ऐसे कुल 2 लाख 40 हजार 10 रुपए का माल बरामद किया. यह कार्रवाई आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे के टीम ने की.

Back to top button